अस्पताल में बेहोश कर लड़की से रेप का वीडियो बनाकर सात साल से यौन शोषण, केस दर्ज

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Tue, 26th Oct 2021, 11:08 PM IST
  • पटना के एक अस्पताल में बीमार नानी का इलाज कराने गई युवती को बेहोश करके एक अस्पताल कर्मचारी ने रेप किया और उसका वीडियो बनाकर पिछले सात साल से लड़की का यौन शोषण कर रहा है. परिवार में बात खुलने पर स्टाफ ने शादी का वादा किया लेकिन फिर मुकर गया. लड़की के परिवार ने केस दर्ज करा दिया है.
प्रतीकात्मक फोटो

पटना. बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी थाने में रह रही युवती ने नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के धुरिया गांव निवासी राजेश प्रताप, उसके पिता रामविलास सिंह व माता के खिलाफ नामजद FIR कराया है. दरअसल ननिहाल में नानी के साथ मसौढ़ी इलाके के एक गांव में रह रही युवती ने आरोप लगाया है कि 7 साल पहले नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में अस्पताल स्टॉफ राजेश ने उसका रेप किया और आपत्तिजनक हाल में विडियो बनाया था. उसके बाद वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर व शादी का झांसा देकर पिछले 7 सालों से यौन संबंध बना रहा था. युवती व उसके परिजनों के दबाव बनाने पर युवक व उसके माता-पिता ने शादी से इंकार कर दिया साथ ही उन्हें धमकी भी दे रहे हैं.

युवती को ब्लैकमेल करने वाला युवक पटना के अस्पताल में कर्मचारी है. युवती की मुलाकात मनचले युवक से अस्पताल में हुई थी. युवती, 7 साल पहले अपनी बीमार नानी को लेकर पटना अस्पताल इलाज कराने गई थी. इलाज के दौरान उसकी नानी को खून की जरूरत पड़ी. युवती को खून दिलाने का भरोसा देकर मरीजों की देखभाल कर रहा अस्पताल स्टॉफ एक घर में ले गया. वहां ले जाकर स्टॉफ ने युवती को चाय के साथ नशीला पदार्थ दिया. जिसे पीकर वो बेहोश हो गई. इसी हालत में मनचले युवक ने युवती का रेप किया साथ ही आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया. होश में आने के बाद युवती को विडियो वायरल करने का डर दिखाकर स्टॉफ, उसे ब्लैकमेल करता रहा. परिवार में जब यह बात खुली तो दोनों के परिजनों ने लोकलाज से बचने के लिए उनकी शादी कराने पर सहमति बनाई. लेकिन सात साल संबंध में रहने के बाद अब राजेश, उसके पिता रामविलास व माता शादी से इंकार कर रहे हैं साथ में युवती व उसके परिजनों को धमका रहे हैं. ऐसे में युवती व उसके परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है.

नहीं लगाएं बोर्ड के चक्कर, 2004 से अब तक CBSE 10वीं-12वीं छात्रों के डॉक्यूमेंट्स हुए डिजिटल

युवती ने शिकायत में दर्ज कराया है कि उसके माता-पिता जिंदा नहीं हैं. वह मसौढ़ी के एक मोहल्ला निवासी नाना-नानी के साथ रहती है. साल 2014 में बीमार नानी का इलाज कराने के लिए पटना अस्पताल ले गई और वहां उन्हें भर्ती कराई थी. अस्पताल में उनकी देखरेख करने वाला कर्मचारी राजेश प्रताप उसे खून के इंतजाम का भरोसा दिलाकर एक घर में ले गया था. जहां उसने मुझे पीने के लिए पानी और चाय दी थी.

चाय पीने के बाद जब उसे चक्कर आने लगी तो आरोपित राजेश प्रताप ने किवाड़ बंद कर दिया और पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. बेहोश होने के कारण उस वक्त पीड़िता शोर नहीं मचा सकी. होश में आने बाद युवक राजेश ने उसे खुद का आपत्तिजनक बनाया वीडियो दिखाया और उसे चुप रहने का डर दिखाया. लेकिन इस बात की जानकारी मेरे नाना-नानी और आरोपी अस्पतालकर्मी के माता-पिता को हुई तो सब ने शादी की रजामंदी दिखाई. मगर अब शादी से इंकार कर आरोपित राजेश प्रताप और उसके माता पिता द्वारा धमकी दी जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें