पटना में कोरोना संक्रमित को अस्पताल बुलाकर भी नहीं किया भर्ती, एंबुलेंस में ही मौत
- पटना में एक बड़े हॉस्पिटल ने कोरोना पॉजिटिव को अस्पताल बुलाने के बाद भर्ती करने से मना कर दिया. संक्रमित मरीज की एंबुलेंस में ही मौत हो गई. संक्रमित मरीज एसबीआई में सीसीपीसी ब्रांच में डिप्टी मैनेजर था.

पटना: बिहार की राजधानी पटना में कोरोना संक्रमित मरीज से अनदेखी का मामला सामने आया है. जहां अस्पताल ने कोरोना पॉजिटिव को हॉस्पिटल बुला भर्ती करने से मना कर दिया. समय में इलाज न मिल पाने के कारण मरीज की एंबुलेंस में ही मौत हो गई. कोविड मरीज की मौत के उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कंकड़बाग थाना पुलिस ने परिजनों को शांत कराया.
जानकारी के अनुसार, स्टेट बैक ऑफ इंडिया ( SBI ) के सीसीपीसी ब्रांच में डिप्टी मैनेजर उमेश कुमार कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित हो गए. उनका इलाज एक निजी हॉपिटल में इलाज चल रहा था. लेकिन हालत खराब होने पर कंकड़बाग स्थित एक बड़े अस्पताल से भर्ती के लिए संम्पर्क किया. अस्पताल प्रंबंन्ध ने मरीज को शनिवार को अस्पताल लाने की बात कही. जब परिजन मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल प्रंबंन्ध ने उन्हें एडमिट करने से मना कर दिया.
बिहार में लागू हुई कोरोना लॉकडाउन की नई गाइडलाइंस, जानें क्या खुलेगा और बंद रहेगा
मरीज के परिजन अस्पताल प्रंबंन्ध से गुहार लगाते रहे, लेकिन अस्पताल के कर्मियों ने उनकी एक बात नहीं सुनी. इस गुहार के बीच उमेश कुमार की एंबुलेंस में ही मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनो ने अस्पताल के खिलाफ हंगामा कर दिया. सूचना के बाद कंकड़बाग थानेदार रविशंकर सिंह भी मौके पर पहुंच गए. उन्हें परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कर दिया. थाना अध्यक्ष सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. अगर परिजन को एफआईआर दर्ज कराते है तो अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना काल में लापरवाही! पटना के अस्पताल में कूड़े के ढेर में मिली लाखों की दवा
कोरोना पर पटना हाईकोर्ट का आदेश, मरीज को समय पर इलाज नहीं देना मौलिक अधिकार का उल्लंघन
अन्य खबरें
गंगा में कई शव मिलने पर नीतीश सरकार एक्टिव, अंतिम संस्कार के लिए निर्देश जारी
बिहार में लागू हुई कोरोना लॉकडाउन की नई गाइडलाइंस, जानें क्या खुलेगा और बंद रहेगा
गांवों में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के साथ CM नीतीश ने दिए कई निर्देश,जानें डिटेल
बिहार में इस जगह 2 से 18 साल तक के बच्चों पर होगा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल