जलजमाव के कारण हावड़ा स्टेशन से जाने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव

Smart News Team, Last updated: Fri, 30th Jul 2021, 1:59 PM IST
  • हावड़ा स्टेशन एवं उसके आस-पास बारिश के पानी की वजह से हुए जलजमाव की वजह से पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव हुआ है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा है.
जलजमाव के कारण पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में आंशिक बदलाव

पटना. बारिश पिछले दो दिनों से लगातार हो रही हो रही है, इस अधिक बारिश के कारण पिट मेंटेनेंस लाइन और हावड़ा एरिया में जल जमाव भी हो गया है. जिसके कारण हावड़ा से खुलकर पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. अगर परिचालन रद्द की गई ट्रेनों की बात करें तो इसमें 30 जुलाई को हावड़ा से जाने वाली 02303 अप हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन है.

इसके साथ ही 30 जुलाई को हावड़ा से जाने वाली 02353 हावड़ा-लालकुंआ स्पेशल और अद्रा से जाने वाली 08013 अद्रा-बोकारो स्टील सिटी स्पेशल ट्रेन का नाम है. वहीं पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें भी हैं जिसमें 30 जुलाई को हावड़ा से चलने वाली 02323 अप हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल हावड़ा से निर्धारित समय 18.50 बजे के बदले 23.55 बजे चलेगी. वहीं 30 जुलाई को हावड़ा से चलने वाली 03009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल हावड़ा से निर्धारित समय 20.25 बजे के बदले 23.45 बजे चलेगी.

इसके साथ ही 30 जुलाई को हावड़ा से चलने वाली 02331 हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल हावड़ा से निर्धारित समय 23.55 बजे के बदले 31 जुलाई को 03.30 बजे चलेगी. ट्रेनों में बदलाव और रद्द होने का मुख्य कारण बारिश है जिसकी वजह से रेलवे ट्रैक पर बारिश का पानी आने के बाद यह फैसला लिया गया है.

भारतीय रेलवे ने बदला कई ट्रेनों का समय, दिल्ली-मालदा रूट का नया शेड्यूल जारी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें