कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने वालों पर हो देशद्रोह का मुकदमा: जीतनराम मांझी

Smart News Team, Last updated: Mon, 4th Jan 2021, 11:00 PM IST
  • हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रिय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने विपक्ष के द्वारा वैक्सीन पर बोले जा रहे बयान पर ट्वीट कर कहा वैक्सीन के खिलाफ भ्रम फैलाने वालों पर सरकार देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करे.
जीतनराम मांझी ने वैक्सीन पर कहा- भ्रम फैलाने वालों पर हो देशद्रोह का मुकदमा

पटना. कोरोना वायरस की वैक्सीन बन जाने के बाद इस पर कई पार्टयों ने सनस्य जताया है. तो कई नेताओ ने इस वैक्सीन को भाजपा के नेताओं को पहले लगाने की मांग की है. इसी घमाशान के बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रिय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने वैक्सीन बनाने के लिए भारत के वैज्ञानिको के साथ साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद व्यक्त किया है. साथ ही अपने ट्वीट में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोरोना काल में कुशल प्रबन्धन के लिए धन्यवाद भी किया है.

इतना ही नहीं हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अपने ट्वीट के जरिए सरकार से आग्रह किया है कि जो भी राजनेता कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहे है उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कलिया जाए. दरअसल जब से कोरोना की वैक्सीन आई तब से विपक्ष पार्टी के नेता विवादित बयां दे रहे है. वहीं कांग्रेस के नेता अजित शर्मा का कहना है कि वैक्सीन को लेकर लोगो में संशय पैदा हो गया है. इस संशय को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले इसका टिका लगवाना चाहिए. साथ ही उन्होंने ने भाजपा के नेताओ से भी पहले वैक्सीन लगवाने कि बात कही है.

फिल्मी पर्दे पर दिखेगी मशहूर रचनाकार रेणु की ‘संवदिया’, चार मार्च को रिलीज

कोंग्रस नेता अजित शर्मा के बयां पर पलटवार करते हुए बिहार के भाजप अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि भारत में बनी वैक्सीन पर लोग गर्व करे है तो कुछ लोग इसका विरोध में भी लगे हुए है. विरोधी ये हरकत विदेशी कंपनियों को लाभ पहुंचने के लिए कर रहे है. इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि केंद्र सरकार की यह प्राथमिकरता रही है की वह सभी को सुरक्षित और असरदार वैक्सीन दे.

CM नीतीश कुमार ने सात निश्चय पार्ट 2 पर की समीक्षा बैठक, संपर्क सुलभता पर चर्चा

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें