पटना से रांची, वाराणसी समेत कई शहरों के लिए पीपीपी मोड के तहत शुरू होगी 100 नई बसें

Somya Sri, Last updated: Fri, 17th Sep 2021, 4:19 PM IST
  • पटना से वाराणसी, रांची, जमशेदपुर, गोपालगंज, गोरखपुर समेत उत्तर प्रदेश और झारखंड के कई शहरों के लिए नई बस सेवा शुरू होने वाली है. ये बस सेवा पीपीपी यानी लोक निजी भागीदारी के तहत शुरू होंगी. इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने भी पूरी तैयारी कर ली है.
पटना से रांची, वाराणसी समेत कई शहरों के लिए पीपीपी मोड के तहत शुरू होगी 100 नई बसें (फाइल फोटो)

पटना: अब पटना से वाराणसी, रांची, जमशेदपुर, गोपालगंज, गोरखपुर समेत उत्तर प्रदेश और झारखंड के कई शहरों के लिए नई बस सेवा शुरू होने वाली है. ये बस सेवा पीपीपी यानी लोक निजी भागीदारी के तहत शुरू होंगी. इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने भी पूरी तैयारी कर ली है. अब जल्द ही इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश और झारखंड के कई शहरों के लिए करीब 100 नई बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा.

बता दें कि पटना से वाराणसी के लिए निगम की ओर से अभी तक कोई बस नहीं चलाई जाती है. वहीं पटना से रांची और पटना से जमशेदपुर जाने वाली बसें चलाई तो जा रही थी लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर बंद कर दिया गया. हालांकि कोरोना केसेस में गिरावट को देखते हुए दोबारा से रांची और जमशेदपुर के लिए दो दो बसें चलाई जाएंगी.

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में किया मेगा वेक्सिनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ

मालूम हो कि फिलहाल पीपीपी मोड यानी लोक निजी भागीदारी के तहत पटना में 217 बसों का परिचालन हो रहा है. इन नई बसों की शुरुआत होने के बाद इसकी संख्या बढ़कर 317 हो जाएगी. फिलहाल बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने नई बसों के लिए टेंडर जारी नहीं किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही टेंडर जारी कर दिया जाएगा. टेंडर जारी होने के बाद ही इसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी. जिसमें परिचालन को लेकर कई शर्तें शामिल होंगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें