पेट्रोल-डीजल की कीमतें नहीं बढ़ें, तो सबको अच्छा लगेगा- CM नीतीश

Smart News Team, Last updated: Wed, 17th Feb 2021, 9:53 AM IST
  • सीएम नीतीश ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें तो बढ़ रही हैं. लेकिन कीमतें नहीं बढ़ें, तो सबको अच्छा लगेगा.
सीएम नीतीश कुमार

पटना: देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. वहीं अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें नहीं बढ़ें, तो सबको अच्छा लगेगा.

आपको बता दें कि मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार एक पूजा समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत की. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि इसकी कीमतें तो बढ़ रही हैं, ट्रोल-डीजल की कीमतें नहीं बढ़ें, तो सबको अच्छा लगेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से बिजली के वाहन उपयोगी है. पेट्रोल-डीजल के वाहनों से कुछ तो पर्यावरण पर असर पड़ा ही है.

पटना सर्राफा बाजार में सोना 230 व चांदी 1000 रुपए चमकी, आज का मंडी भाव

गौरतलब है कि भारत में पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. बिहार की राजधानी पटना सहित गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 35 पैसे मंहगा हो गया है. राज्य में 16 फरवरी 2021, दिन मंगलवार को पटना में पेट्रोल 91.67 रुपये और डीजल 84.92 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिका.

पेट्रोल डीजल 17 फरवरी का रेट: पटना, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में बढ़े दाम

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें