पटना IGIMS ने ऑपरेशन करके 17 साल के नीतीश के जबड़े से निकाले 82 दांत

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Jul 2021, 1:18 PM IST
  • आइजीआइएमएस ( IGIMS ) की मैग्जिलोफेशियल यूनिट ने शनिवार को 17 साल के नीतीश के जबड़े के बाहरी हिस्से से लगभग 82 दांतों से भरे हुए एक ट्यूमर का जटिल आपरेशन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
पटना IGIMS ने ऑपरेशन करके 17 साल के नीतीश के जबड़े से निकाला 82 दांत

पटना के आइजीआइएमएस ( IGIMS ) की मैग्जिलोफेशियल यूनिट ने शनिवार को एक बेहद ही दुर्लभ ट्यूमर का ऑपरेशन कर एक युवक की जान बचाई है. ये ट्यूमर 17 वर्षीय नीतीश कुमार के जबड़े के बाहरी हिस्से में था. बताया जा रहा है कि नीतीश पिछले 5 सालों से कॉम्प्लेक्स ओडोन्टोम नामक जबड़े के इस ट्यूमर से ग्रसित था. नीतीश को कहीं भी इसका सही इलाज नहीं मिल पाया, लेकिन जल्द ठीक होने की आश में वो पटना के आइजीआइएमएस पहुंचा. 

जहां के डॉक्टरों ने लगभग 82 दांतों से भरे हुए एक दुर्लभ ट्यूमर का जटिल आपरेशन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. वहीं इस बारे में बात करते हुए संस्थान के मेडिकल सुपरिन्टेन्डेंट डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि भोजपूर आरा जिले का नीतीश कुमार पिछले 5 सालों से कॉम्प्लेक्स ओडोन्टोम नाम के जबड़े के एक ट्यूमर से ग्रसित था और इलाज के इस यहां आया था. 

पूर्व विधायक मंजीत सिंह की घर वापसी, समर्थकों के साथ आज JDU में होंगे शामिल

साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सभी प्रारंभिक जांच के बाद उसे कॉम्प्लेक्स ओडोन्टोम नामक जबड़े के एक दुर्लभ ट्यूमर से ग्रसित पाया गया.मैग्जिलोफेशियल यूनिट से डॉ. प्रियंकर सिंह ने अपने सहयोगी डॉ. जावेद इकबाल के साथ मिलकर नीतीश का ये जटिल ऑपरेशन किया और ट्यूमर के साथ लगभग 82 दांत जो ट्यूमर के अंदर थे उन्हें बड़ी बारीकी से बाहर निकाला दिया गया. 

इसके अलावा डॉ. प्रियंकर सिंह और डॉ जावेद इकबाल ने ये भी बताया कि ये जबड़े का अपने में एक बहुत असाधारण ट्यूमर है जो अनुवांशिक कारणों की वजह से या जबड़े में चोट लगने की वजह से जबड़े और दांत के बनने की प्रक्रिया में विकृति आने से भी हो जाता है. इसके अलावा एनेस्थेसिया की तरफ से डॉ. गणेश और डॉ. माधुरी ने अपनी सफल भूमिका निभाई. विभागाध्यक्ष डॉ. ए के शर्मा और संस्थान के निदेशक डॉ. एन आर विश्वास ने पूरी टीम को बधाई दी.

बिहार: नौकरी का लालच देकर लड़कियों की तस्करी, जबरन बनाते हैं आर्केस्ट्रा डांसर

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें