राजधानी में रेड अलर्ट, पटना में कल हो सकती है भारी बारिश
- बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने कल के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने कल के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इससे पहले बुधवार को पटना में दोपहर में बूंदाबांदी हुई। आज भी बूंदाबांदी के आसार नजर आ रहे हैं।
विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बारिश के समय बिजली चमकने और गड़गड़ाहट की आवाज हो तो घर से बाहर न निकलें। संभव हो तो पक्के मकान में शरण लें।
इसके अलावा, उत्तर बिहार और मध्य बिहार के जिलों के लिए गुरुवार से लेकर रविवार तक मौसम के लिहाज से सतर्क रहने का दिन है। क्योंकि इन चार दिनों में नेपाल के तराई वाले इलाकों में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
अन्य खबरें
बिहार में 94000 प्राथमिक शिक्षकों की बहाली रुकी, HC के बाद शिक्षा विभाग का फैसला
पटना में कोरोना का अब असली अटैक शुरू, 7 दिनों में दोगुनी हुई मरीजों की संख्या
पटना: हवाला और साइबर ठगी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, 45 ATM, 3 लाख कैश बरामद
पटना लॉकडाउन: फ्लाइट, ट्रेन-बस समेत सभी वाहन चलेंगे, बेमतलब हवाखोरी पर रहेगी रोक