राजधानी में रेड अलर्ट, पटना में कल हो सकती है भारी बारिश

Smart News Team, Last updated: Thu, 9th Jul 2020, 11:46 AM IST
  • बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने कल के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
पटना में कल होगी भारी बारिश

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने कल के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इससे पहले बुधवार को पटना में दोपहर में बूंदाबांदी हुई। आज भी बूंदाबांदी के आसार नजर आ रहे हैं।

विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बारिश के समय बिजली चमकने और गड़गड़ाहट की आवाज हो तो घर से बाहर न निकलें। संभव हो तो पक्के मकान में शरण लें।

इसके अलावा, उत्तर बिहार और मध्य बिहार के जिलों के लिए गुरुवार से लेकर रविवार तक मौसम के लिहाज से सतर्क रहने का दिन है। क्योंकि इन चार दिनों में नेपाल के तराई वाले इलाकों में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें