Weather Update: 11 जनवरी को बिहार, झारखंड में बारिश के आसार, राजस्थान में बढ़ेगी ठंड

Uttam Kumar, Last updated: Tue, 11th Jan 2022, 1:08 PM IST
  •  Weather Update: मौसम विभाग ने आज यानि 11 जनवरी को बिहार और झारखंड में बारिश होने की आशंका जताई है. जिसके चलते अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी अगले 4-5 दिनों और राजस्थान में अगले तीन दिनों के दौरान कोहरा या बहुत घना कोहरा छा सकता है.
Patna Weather Forecast: 11 जनवरी को बिहार में बारिश के आसार. (फाइल फोटो)

पटना. बीते दो दिन से ठंड से राहत मिलने के बाद आज फिर से बिहार में ठंड बढ़ सकती है. सोमवार को मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज यानि 11 नवंबर को बिहार और झारखंड में बारिश होने की संभावना है. वहीं पूर्वी और उससे सटे मध्य भारत में 14 जनवरी तक बारिश की गतिविधियों में इजाफा होगा. मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में घने कोहरे और शीतलहर की संभावना है.

मौसम विभाग की तरफ से सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार 14 जनवरी तक विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम और ओडिशा में हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी अगले दो दिनों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. जिसके कारण ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है.  

बिहार के मौसम का मिजाज बदला! विमान सेवाएं लड़खड़ाई, आठ जोड़ी विमान रद्द

वहीं राजस्थान में ठंड का जारी कहर के बीच राज्य के अनेक हिस्से में आने वाले दिनों में शीत लहर और कोहरे की चपेट में रहेंगे. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राजस्थान के अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और नागौर आदि जिलों में शीत लहर चलने एवं कोहरा छाए रहने की चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की है.

विभाग के अनुसार, विदर्भ में 13 जनवरी, छत्तीसगढ़ में 11 जनवरी, झारखंड, बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल में 11 जनवरी, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और तेलंगाना में 12 जनवरी और ओडिशा में 13 जनवरी को बिजली और गरज या ओला की संभावना है. IMD ने 11 से 13 जनवरी के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा असम और मेघालय औऱ नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 12 और 13 जनवरी को छिटपुट वर्षा हो सकती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें