पटना: मकर संक्रांति के मौके पर बिके इम्यूनिटी प्लस तिलकुट, देखें रेट
- पटना में मकर संक्राति के मौके पर बाजार में इस बार इम्युनिटी प्लस तिलकुट की खूब बिक रहे हैं. इसमें इलाइची, जायफल, मुलेठी, अश्वगंधा, गुड आदि है. इसकी कीमत छह सौ रुपये किलो है. संक्राति के मौके पर शहर में साढ़े चार सौ टन चूड़ा भी लोगों ने खरीदा.

पटना. मकर संक्राति के मौके पर बाजार में इस बार इम्युनिटी प्लस तिलकुट की खूब बिक रहे हैं. इसमें इलाइची, जायफल, मुलेठी, अश्वगंधा, गुड समेत कई रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले कई औषधीय चीजों का उपयोग किया गया है.
इसकी कीमत छह सौ रुपये किलो है. इसके बाद भी पटना के लोगों ने इसकी जमकर खरीदारी की. बाजार में गुड और चीनी वाले तिलकुट की भी खूब ब्रिकी हुई है. मीठापुर मंडी स्थित भोन्दू साव तिलकुट भंडार में 240 रुपये किलो बिकने वाला गुड स्पेशल तिलकुट शाम 4 बजे ही खत्म हो गया. दुकान के संचालक राजू कुमार ने कहा कि मंडी में गुड और चीनी का तिलकुट 200 रुपये किलो बिका.
काजीबाग में विजय कुमार के तिलकुट भंडार और चेली टांड के छन्नू कसेरी का तिलकुट भी काफी डिमांड में रहे. शुगर फ्री तिलकुट पांच सौ रुपये किलो, मावे का तिलकुट 340 रुपये किलो और गजक, मूंगफली, चिक्की, काला तिल और उजली तिल छड़ी दो सौ रुपये किलो तक बिके.
पटना के करीब सभी बाजार तिलकुट के बाजार से सजे हुए हैं. गली-मोहल्ले में भी बिक रहे हैं. बता दें कि तिलकुट के साथ-साथ भागलपुरी कतरनी वाले चूड़ा भी खूब बिका. मकर संक्राति के मौके पर शहर में साढ़े चार सौ टन चूड़ा लोगों ने खरीदा.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 14 जनवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर में बढ़े दाम
रूपेश सिंह हत्याकांड: एयरपोर्ट से घर तक पीछे लगे थे शूटर, पुलिस ने खंगाले CCTV
डिग्री जांच न कराने पर शिक्षकों को नहीं मिलेगी सैलरी, 3 लाख डिग्रियां होंगी चेक
कृषि कानूनों के विरोध पर बिहार कांग्रेस राजभवन तक करेगी मार्च, नेता देंगे धरना