बिहार में 12 जुलाई से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Jul 2021, 11:07 PM IST
  • बिहार में 12 जुलाई से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति मिल गई है. 1 से से लेकर 10वीं तक के क्लास बंद रहेंगे. 11वीं-12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को 50 फिसदी स्टूडेंट्स के साथ खोला जाएगा. जिसके लिए कई नियमों का पालन करना अनिवार्य है.
बिहार में 12 जुलाई से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

बिहार में 12 जुलाई से सभी विश्वविद्यालय, सभी प्रकार के कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान एवं 11वीं व बारहवीं के स्कूल खोल दिए जाएंगे. स्कूल-कॉलेजों को खोलने के लिए निए दिशा- निर्देश दिए गए हैं. जिसमें सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य है. सरकार के आयोगों द्वारा नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ किया जाएगा. क्लास 1 से लेकर 10वीं तक के स्कूल संस्थान, ट्रेनिंग एवं शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.

18 साल के उपर के स्टूडेंट्स को कोरोना टीका लगाना होगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने इसको लेकर मंगलवार को दिशा-निर्देश जारी किया हैं. 5 जुलाई को हुई बैठक में कई निर्णय लिए गए, इसमें ये भी कहा गया कि 10वीं के उपर सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान 50 फिसदी स्टूडेंट्स के साथ खुलेंगे. खुलने से पहले स्कूलों की साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जाएगा. हर चीज को सैनेटाइज किया जाएगा.

RCP को मंत्री बनने पर ना बधाई ना शुभकामना, क्या फिर नाराज हैं नीतीश कुमार ?

अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि 12 जुलाई से संचालन के पूर्व सभी संस्थान व स्कूलों के कैम्पस एवं सभी भवनों की कक्षाओं, फर्नीचर, उपकरण, स्टेशनरी, भंडारकक्ष, पानी टंकी, किचेन, वाशरूम, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी आदि की साफ-सफाई कराई जाएगी. इन सबको विसंक्रमित करना सुनिश्चित किया जाएगा. रोज इन सबको सेनेटाइज करने की व्यवस्था की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें