सावधान! इनकम टैक्स रिफंड के इस मैसेज को गलती से भी ना खोलें, खाली हो जाएगा अकाउंट
- इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे लोग भी रिटर्न भरने की जल्दबाजी में हैं जिसका फायदा उठाकर कुछ लोग लोगों से ठगी कर रहे हैं. आपके पास ऐसा मैसेज आए तो सावधान हो जाएं.
पटना: आयकर रिटर्न भरने की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे लोग भी जल्द से जल्द रिटर्न भरने और अगर रिफंड बनता है तो रिफंड पाने की कोशिश में हैं. इसी बात का फायदा उठाकर कुछ बंडलबाज धोखाधड़ी कर लोगों की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं. जालसाज आयकर रिफंड का मैसेज बनाकर लोगों को भेज रहे हैं और रिफंड एप्लिकेशन के नाम पर एक लिंक अटैच कर रहे हैं जहां लोग अपनी सभी पर्सनल जानकारियों शेयर कर रहे हैं जिसमें उनके बैंक अकाउंट की डिटेल भी शामिल है.
जैसे ही आप वो फॉर्म भरकर समिट करते हैं वैसे ही जालसाजों के पास बैठे बिठाए आपकी सारी जानकारियां डिटेल में मिल जाती हैं. इसके बाद वो बड़े आराम से आपके अकाउंट में ऑनलाइन सेंधमारी करते हैं और आपकी महीनों-सालों की जमापूंजी को एक झटके में हड़प लेते हैं. यानी आपका एक लालच या एक लापरवाही आपके सालों की कमाई को चंद सैकेंड में उड़ा सकती है. दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मनीष यादव ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि आजकल इनकम टैक्स फिलिंग और रिफंड के नाम पर काफी SMS आ रहे हैं, उनमें जो लिंक दिए हुए हैं उन्हें ना तो क्लिक करें और ना ही उनपर जाकर अपनी डिटेल्स शेयर करें.
आजकल Income Tax filing और refund के नाम पर काफी SMS आ रहे हैं, उनमें जो link दिए हुए हैं उन्हें ना तो click करें और ना ही उनपर जाकर अपनी details शेयर करें #cybersecurity pic.twitter.com/4Zh4smKubI
— Manish Yadav 🇮🇳 (@ImManish1986) December 22, 2021
आप सबसे पहले ये समझ लीजिए कि आयकर विभाग आपको रिफंड के लिए कभी कोई मैसेज नहीं भेजता और भेजता भी है तो सिर्फ बैंक भेजता है जो बताता है कि आपके अकाउंट में आयकर विभाग द्वारा भेजा गया रिफंड आ गया है. आयकर विभाग रिफंड के नाम पर ना कोई जानकारी मांगता है और ना ही आपसे पोर्टल से अतिरिक्त कुछ और करने को कहता है. डिजिटल युग में जहां चीजें आसान हुई हैं वहीं कुछ चुनौतियां सामने आई हैं जिनमें ये ऑनलाइन ठगी शामिल है इसलिए सतर्क रहें और सुरक्षित रहें. इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि आपके सगे संबंधी और आपके दोस्त किसी भी तरह की ठगी से सावधान हो सके.
अन्य खबरें
पटना में 25-26 दिसंबर को होगी बिहार अभियंत्रण सेवा संघ की आमसभा, जुटेंगे राज्यभर के इंजीनियर
28 जनवरी से होगी बिहार पुलिस कांस्टेबल पीईटी परीक्षा, यहां देखें फुल डिटेल्स
भगवा गमछा जलाने पर बवाल, भगवा फैराने सैंकड़ों की संख्या में कॉलेज पहुंचे लोग
नीतीश सरकार ने दिखाई सख्ती, इन जिलों के 24 अंचल अधिकारियों को भेजा कारण बताओ नोटिस