विश्व डाक दिवस: चिट्ठी से लेकर मजबूत बैंकिंग सिस्टम, समय के साथ डाक विभाग अपडेट हुआ
- आज देश का डाक विभाग 102 साल का हो गया है. चिट्ठी से डाकघरों की शुरुआत से आज मजबूत बैंकिंग प्रणाली तक विभाग ने खुद अपडेट किया है. डाकघरों में आज पौने दो करोड़ बचत खाते हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 78 लाख खाते हैं इसके साथ ही सुकन्या समृद्धि के 13 लाख 11 हजार 102 खाते हैं.
विश्व डाक दिवस: चिट्ठी से लेकर मजबूत बैंकिंग सिस्टम, समय के साथ डाक विभाग अपडेट हुआ किया
पटना. डाकघरों का पुराने समय से ही हमारे घरों में एक अहम रोल रहा है. देश के दूर-दराज इलाकों में अपनों का हाल पूछने और कोई भी संदेश भेजने के लिए हम डाकघरों का इस्तेमाल करते आ रहे हैं. लेकिन अब डिजिटल के जमाने में ऐसा बहुत ही कम होने लगा है. झट से मोबाइल के जरिये अपना मेसेज भेजना या वीडियो कॉल करना आसान हो गया है. ईन चुनौतियों के बीच भी विभाग ने खुद को मजबूत किया है. जब डाकिया चिट्ठी लेकर घर के दरवाजे पर आता था तो परिवार में खुशी अ माहौल बन जाता था. आज डाक विभाग 102 साल का हो गया है. समय के साथ-साथ डाक विभाग ने भी अपने आप को अपडेट किया है.
अब डाकघरों में चिट्ठियों के साथ गंगाजल, मास्क, बैंकिंग प्रणाली समेत कई सुविधाएं शुरू हो गई है. आधार आधारित मोबाइल सिस्टम के जरिये हाथों-हाथ पैसा देकर हमारी जरूरतों को पूरा कर रहा है. बिहार डाक विभाग परिमंडल के प्रभारी मुख्य महाधीक्षक अदनान अहमद का कहना है कि अब चिट्ठियों का ई-पोस्ट भी शुरू हो गया है अगर कोई व्यक्ति चिट्ठी भेजता है तो विभाग द्वारा उसे स्केन कर संबंधित पते के डाकघर में भेजा जाता है जिसके बाद उस डाकघर से फिर से स्केन कर पते पर पहुंचाया जाता है. इस प्रणाली से समय की बचत भी होती है.
बिहार उपचुनाव में हुंकार भरेंगे लालू यादव, तारापुर- कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में करेंगे प्रचार
आज विश्व डाक दिवस के मौके पर आपको बता दे कि डाकघरों में आज पौने दो करोड़ बचत खाते हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 78 लाख खाते हैं इसके साथ ही सुकन्या समृद्धि के 13 लाख 11 हजार 102 खाते हैं. डाकघरों द्वारा आधार आधारित भुगतान प्रणाली के तहत 948 करोड़ रूपये का भुगतान हुआ है. बिहार डाक विभाग ऑनलाइन पढ़ाई के समय बच्चों को पत्र लेखन से जोड़ने का काम काम कर रहे हैं. साथ ही विभाग द्वारा गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम सीवान में सेप्शल कवर रिलीज करने जा रहा है.
अन्य खबरें
तेजप्रताप ने RJD के खिलाफ मोर्चा खोला, बोले- बिहार की महिलाएं माफ नहीं करेंगी
बिहार उपचुनाव में हुंकार भरेंगे लालू यादव, तारापुर- कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में करेंगे प्रचार
BSEB 12th Board Exams: बिहार बोर्ड इंटर की सेंटअप परीक्षा की तिथि जारी, यहां देखे डेटशीट