बिहार: खेत में गिरा सेना का विमान, लोग उठाकर सड़क पर ले आए, देखें VIDEO

Jayesh Jetawat, Last updated: Fri, 28th Jan 2022, 5:04 PM IST
  • बिहार के बोधगया में भारतीय सेना का एक विमान तकनीकी खराबी के चलते अनियंत्रित होकर खेत में गिर गया. लोग उसे कंधे पर लादकर सड़क पर ले आए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
खेत में दुर्घटनाग्रस्त विमान को कंधे पर लादकर सड़क पर ले आए ग्रामीण

पटना: बिहार के बोधगया में भारतीय सेना का एक विमान शुक्रवार को एक खेत में अनियंत्रित होकर गिर गया. दुर्घटनाग्रस्त विमान सेना का एएडब्लू एम-102 लाइट एयरक्राफ्ट है, जिसे दो प्रशिक्षु पायलट चला रहे थे. दोनों पायलट बाल-बाल बच गए. खेत में विमान गिरने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. लोगों ने विमान को कंधे पर उठाकर खेत से निकाला और उसे सड़क पर ले आए. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक गया आर्मी कैंट से रोजाना ट्रेनिंग के लिए सेना के विमान विमान उड़ान भरते हैं. शुक्रवार सुबह भी ट्रेनिंग के लिए एक लाइट एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी. कुछ ही देर बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे वह अनियंत्रित होकर एक खेत में जाकर गिर गया. विमान में सवार दोनों प्रशिक्षु पायलट सुरक्षित बच गए. गनीमत रही कि हादसे के वक्त खेत में कोई मौजूद नहीं था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई.

बिहार में नई स्क्रैप पॉलिसी, पुराना वाहन रद्द कर नया खरीदने पर 25% टैक्स छूट

हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण दुर्घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. उन्होंने दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाला. फिर विमान को कंधे पर लादकर खेत से निकालकर मुख्य सड़क पर ले आए. दूसरी ओर हादसे की जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना के अन्य जवान भी मौके पर पहुंच गए. बाद में वैन के जरिए विमान को खींचकर कैंट एरिया में ले जाया गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें