एक किंग कोबरा ने दूसरे कोबरा को निगला, फॉरेस्ट ऑफिसर की यह तस्वीर जमकर हुई वायरल, आप भी देखें
- भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कासवान ने 16 जुलाई अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें एक कोबरा सांप दूसरे को जिंदा निगल गया. सोशल मीडिया पर यह फोटो जमकर वायरल हो रही है.
पटना. किंग कोबरा(Kind Cobra) को सांप को सबसे जहरीली प्रजाति में से एक माना जाता है. ऐसा भी माना जाता है कि यदि कोबरा किसी व्यक्ति को डस या निगल ले, तो उस व्यक्ति की तुरंत ही मौत हो सकती है. सांपों से जुड़ी खबरें आपको रोजाना पढ़ने या देखने को मिलती होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक कोबरा सांप ने दूसरे कोबरा को जिंदा ही निगल रहा है. इस तस्वीर का हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है.
भारतीय वन सेवा(Indian Forest Service) के ऑफिसर परवीन कासवान ने कोबरा की इस दुर्लभ तस्वीर को सोशल मीडिया ट्वीटर पर शेयर किया है. इस तस्वीर में एक किंग कोबरा सांप दूसरे कोबरा को निगलता हुआ नजर आ रहा है. इस आश्चर्यजनक तस्वीर पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ऑफिसर कासवान ने फोटो के केप्शन में कोबरा के द्वारा दूसरे कोबरा को खाने की बात लिखी है. हांलाकि यह तस्वीर पुरानी है. ऑफिसर कासवान ने इस तस्वीर को 19 जुलाई को पोस्ट किया था. जिसके बाद से यह लगातार वायरल हो रही है.
The scientific name of this king cobra is; Ophiophagus hannah. “Ophiophagus” is derived from Greek, meaning “snake-eating” and hannah is derived from the name of tree-dwelling nymphs in Greek mythology. So king living true to its name.
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 19, 2021
The only snake which build nests.
Viral Video: शख्स ने ऐसी जगह ली फोटो, वायरल वीडियो देखकर निकल गई चीख
किंग कोबरा का वैज्ञानिक नाम Ophiophagus Hannah होता है. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर कासवान ने इस शब्द को अपने कैप्सन में भी जगह दी है. ऑफिसर कासवान ने एक अन्य ट्वीट में बताया है कि "Ophiophagus शब्द को ग्रीक से लिया गया है, जिसका अर्थ है "साँप खाने वाला" और Hannah शब्द ग्रीक पौराणिक कथाओं में पेड़ पर रहने वाली अप्सराओं के नाम से लिया गया है. यह एकमात्र ऐसा सांप है जो घोंसला बनाता है"
अन्य खबरें
Viral Video: पान खाकर बंगाली बोलने लगा अंग्रेज, हक्के बक्के रह गए लोग
Viral Video: प्लेन में शराब ले जाने से रोका, महिलाओं ने एयरपोर्ट पर ही शुरू की 'दारू पार्टी'
Viral Video: आदमखोर मगरमच्छ महिला पर चढ़कर करने लगा पेशाब, दंग रह गए लोग
Viral Video: काशी में बांसुरी की धुन पर कुछ यूं झूमती नजर आईं भाग्यश्री, फैंस बोले- वाह