बिहार-झारखंड के इन रूटों पर चलने वाली कई ट्रेनों को 8 जनवरी तक किया गया रद्द, देखें पूरी डिटेल

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Wed, 5th Jan 2022, 10:07 PM IST
  • RRI के काम के चलते 8 जनवरी तक रेलवे प्रशासन ने बिहार-झारखंड से गुजरने वाली 7 ट्रेनों को रद्द, राजधानी समेत 17 और ट्रेनों के रूट में तब्दीली कर दी है. दोहरीकरण की गई इन रेल पटरियों RRI का काम चल रहा है.
रेल प्रशासन ने बिहार-झारखंड के इन रूटों पर किया बड़ा फेरबदल

पटना/रांची. बिहार-झारखंड से गुजरने वाली 7 ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने 8 जनवरी तक रद्द कर दिया है. इसके आलावा इन इलाकों से गुजरने वाले राजधानी समेत 17 और ट्रेनों के रूट में तब्दीली की गई है. रेल प्रशासन ने दोहरीकरण की गई रेल पटरियों के प्री-एनआई और एनआई काम पूरा कराने को लेकर कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, रद्द, कंट्रोल व रेल के छूटने के समय को रि-शेड्यूल करने का फेसला किया है. बुधवार को पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने  बताया कि रूल रिले इंटरलॉकिंग (RRI) का काम 7 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान उक्त अवधि में इस रेलखंड से गुजरने वाली मेल और एक्सप्रेस के साथ-साथ पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के आवाजाही में फेरबदल किया गया है.

रेल लाइनों पर होना है प्री-एनआई और एनआई का काम

सेफ्टी के लिहाज से रेलवे जंक्शनों पर रूल रिले इंटरलॉकिंग (RRI) के तहत प्री-एनआई और एनआई का काम किया जाता है. बता दें कि फिलहाल सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर- बछवारा रेलवे लाइन के दोहरीकरण के तहत शाहपुर पटोरी और सहदेई बुजुर्ग रेल खंड पर रूट दोहरीकरण काम पूरा हो चुका है. इसी रेल खंड पर ट्रेन के आवाजाही से पहले इस क्षेत्र से गुजरने वाले सभी रेल लाइनों को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है. इसके अंतर्गत सिग्नल ट्रैक लिंकिंग, क्रासिंग प्वाइंट समेत सभी तकनीकी कार्यों को अंतिम रूप देने के लिए प्री-एनआई और एनआई काम शुरू कर दिया गया है. इसी को देखते हुए शाहपुर पटोरी- सहदेई बुजुर्ग रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन में भारी बदलाव किया गया है.

पटना समेत बिहार के कई शहरों में ऑटो की संख्या होगी निश्चित, बदलेंगे रूट, होगा सर्वे

2 एक्सप्रेस और 5 मेमू स्पेशल ट्रेन किए गए हैं रद्द

1) गाड़ी संख्या 13205 सहरसा- पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस का परिचालन 05 जनवरी से 07 जनवरी तक रद्द

2) गाड़ी संख्या 13206 पाटलिपुत्र सहरसा जनहित एक्सप्रेस का परिचालन 06 जनवरी से 08 जनवरी तक रद्द

3) गाड़ी संख्या 03295 बरौनी-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल का परिचालन 06 जनवरी से 08 जनवरी तक रद्द

4) गाड़ी संख्या 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू स्पेशल का परिचालन 06 जनवरी से 08 जनवरी तक रद्द

5) गाड़ी संख्या 03368 सोनपुर- कटिहार मेमू स्पेशल का परिचालन 05 जनवरी से 08 जनवरी तक रद्द

6) गाड़ी संख्या 03291 पाटलिपुत्र-पटना मेमू स्पेशल का परिचालन 06 जनवरी से 08 जनवरी तक रद्द

7) गाड़ी संख्या 03380 पटना-बरौनी मेमू स्पेशल का परिचालन 05 जनवरी से 08 जनवरी तक रद्द

झारखंड : पंचायत चुनाव से पहले राज्य में बढ़े करीब साढ़े 6 लाख मतदाता

रूट में किया गया है बदलाव, अब बदले हुए रेल लाइन पर चलेंगी ये ट्रेनें

1) गाड़ी संख्या 20502 आनंद विहार टर्मिनल- अगरतल्ला तेजस राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन 05 जनवरी को परिवर्तित किया गया है. यह एक्सप्रेस ट्रेन इस दिन आनंद विहार टर्मिनल से बनकर निकलेगी और दानापुर- मोकामा- न्यू बरौनी जं. के रास्ते अगरतल्ला जाएगी.

2) गाड़ी संख्या 12487 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस का 06 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू बरौनी जं.- मोकामा- दानापुर के रास्ते परिचालन होगा.

3) गाड़ी संख्या 12488 आनंद विहार टर्मिनल- जोगबनी एक्सप्रेस का 06 जनवरी परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर-मोकामा- न्यू बरौनी जं. के रास्ते होगा.

4) 06 जनवरी एवं 07 जनवरी को बलिया से प्रस्थान करने वाली बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग हाजीपुर मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते किया जाएगा.

5) गाड़ी संख्या 22450 नई दिल्ली- गुवाहाटी एक्सप्रेस का 05 जनवरी को परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर मोकामा- न्यू बरौनी जं. के रास्ते किया जाएगा.

6) 05 जनवरी - 06 जनवरी को 12423 डिब्रूगढ़- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया न्यू बरौनी जं. -मोकामा- दानापुर के रास्ते किया जाएगा.

7) 05 जनवरी- 06 जनवरी को 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग दानापुर- मोकामा- न्यू बरौनी जं. के रास्ते किया जाएगा.

8) 06 जनवरी को- 15621 न्यू तिनसुकिया- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बरौनी समस्तीपुर मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते किया जाएगा.

9) 06 जनवरी - 12505 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया न्यू बरौनी जं.-मोकामा-दानापुर के रास्ते किया जाएगा.

10) 06 जनवरी- 12506 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर-मोकामा-न्यू बरौनी जं. के रास्ते किया जाएगा.

11) 07 जनवरी- 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी- समस्तीपुर मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते किया जाएगा.

12) 06 जनवरी- कमलापति अगरतल्ला एक्सप्रेस का 01665 रानी परिचालन परिवर्तित मार्ग दानापुर-मोकामा- न्यू बरौनी जं. के रास्ते किया जाएगा.

13) 05 जनवरी-  15652 जम्मूतवी- गुवाहाटी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया हाजीपुर मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते किया जाएगा.

14) 06 जनवरी- 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया हाजीपुर-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते किया जाएगा.

15) 06 जनवरी- 22412  दिल्ली- नाहरलुगान एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया हाजीपुर मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते किया जाएगा.

16) 06 जनवरी- 12520 कामाख्या- लोक मान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया न्यू बरौनी जं.-मोकामा- दानापुर के रास्ते किया जाएगा.

17) 06 जनवरी- 14038 नई दिल्ली- सिलचर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर- मोकामा- न्यू बरौनी जं. के रास्ते किया जाएगा.

आंशिक समापन- प्रारंभ होगी पटना-बरौलनी मेमू

1) गाड़ी संख्या 03284 पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 06 जनवरी से 08 जनवरी का पटना से बनकर निकलेगी और हाजीपुर तक जाएगी. इस अवधि के बीच गाड़ी संख्या 03283 बरौनी-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल बनकर बरौनी के बदले हाजीपुर से पटना के लिए रवाना होगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें