355 वें प्रकाश पर्व को लेकर पटना साहिब स्टेशन पर रुकेंगी ये 23 जोड़ी ट्रेनें, देखें लिस्ट

Somya Sri, Last updated: Mon, 3rd Jan 2022, 4:14 PM IST
  • भारतीय रेलवे ने गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाशपर्व के लिए 23 जोड़ी ट्रेनों को पटना साहिब स्टेशन पर रुकने का ऐलान किया है. यह 23 जोड़ी ट्रेनें 2 मिनट के लिए पटना साहिब स्टेशन पर अस्थाई रूप से रुकेंगे. 15 जनवरी 2022 तक देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को यह सुविधा प्राप्त होगी.
355 वें प्रकाश पर्व को लेकर पटना साहिब स्टेशन पर रुकेंगी ये 23 जोड़ी ट्रेनें, देखें लिस्ट (फाइल फोटो)

पटना: श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जन्मोत्सव पर 7 से 9 जनवरी तक आयोजित 355 वें प्रकाश पर्व को लेकर भारतीय रेलवे ने एक बड़ा ऐलान किया है. भारतीय रेलवे ने इस पर्व के लिए खास 23 जोड़ी ट्रेनों को पटना साहिब स्टेशन पर रुकने का ऐलान किया है. यह 23 जोड़ी ट्रेनें 2 मिनट के लिए पटना साहिब स्टेशन पर अस्थाई रूप से रुकेंगे. 15 जनवरी 2022 तक देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को यह सुविधा प्राप्त होगी.

इन ट्रेनों का होगा ठहराव

12361-12362 आसनसोल-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई-आसनसोल एक्स एक्सप्रेस

12545- 12546 रक्सौल-लोकमान्य तिलक- रक्सौल कर्मभूमि एक्सप्रेस

14223- 14224 राजगीर-वाराणसी- राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस

15483- 15484 डिब्रूगढ़-दिल्ली- डिब्रूगढ़ महानंदा एक्सप्रेस

12333- 12334 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग- हावड़ा विभूति एक्सप्रेस

22213- 22214 शालीमार- पटना- शालीमार दूरंतो एक्सप्रेस

18449- 18450 पुरी-पटना- पुरी बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस

15635- 15636 ओखा-गुवाहाटी- ओखा द्वारिका एक्सप्रेस

22948- 22947 भागलपुर-सुरत- भागलपुर एक्सप्रेस

13241- 13242 बांका-राजेन्द्रनगर- बांका एक्सप्रेस

12325- 12326 कोलकाता-नांगलडैम- कोलकाता एक्सप्रेस

12303- 12304 हावड़ा-नई दिल्ली- हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस

13331-13332 धनबाद-पटना- धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस

13423- 13424 भागलपुर-अजमेर- भागलपुर एक्सप्रेस

22197- 22198 कोलकाता-झांसी- कोलकाता एक्सप्रेस

14003- 14004 मालदा टाउन-नई दिल्ली- मालदा टाउन एक्सप्रेस

15528- 15527 पटना-जयनगर- पटना एक्सप्रेस

22405-22406 भागलपुर-आनंद विहार भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस

12577- 12578 दरभंगा-मैसूर- दरभंगा बागमती एक्सप्रेस

12327-12328 हावड़ा-देहरादून- हावड़ा उपासना एक्सप्रेस

12369-12370 हावड़ा-हरिद्वार- हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस

12315- 12316 कोलकाता-उदयपुर- कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस

12435- 12436 जयनगर-आनंद विहार-जयनगर गरीबरथ एक्सप्रेस.

CM नीतीश के जनता दरबार में रेप पीड़िता ने आत्महत्या करने की दी धमकी, DGP पर लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि पटना साहिब गुरुद्वारा में 7 से 9 जनवरी तक देशमुख गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह का 355 वां प्रकाशपर्व मनाया जाएगा. वहीं 4 से 6 जनवरी तक राजगीर में श्री तेज बहादुर सिंह का 400 वां प्रकाशपर्व मनाया जाएगा. इन दोनों ही प्रकाशपर्व से पहले भारतीय रेलवे की ओर से ये ऐलान श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. मालूम हो कि पंजाब सहित अन्य राज्यों से सिख श्रद्धालु यहां आते हैं. इसके मद्देनजर भारतीय रेलवे ने ये फैसला लिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें