जून की इन तारीखों में रद्द रहेगी पटना जम्मू तवी स्पेशल समेत कई ट्रेन, लिस्ट

Smart News Team, Last updated: Sun, 6th Jun 2021, 9:40 PM IST
  • भारतीय रेलवे ने 26 से 29 जून के बीच चलने वाली पटना जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया है. रेलवे ने जून महीने में चलने वाली अन्य ट्रेनों को भी रद्द किया है.
भारतीय रेलवे ने पटना जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया है

भारतीय रेलवे की तरफ से जून महीने में रद्द होने वाली ट्रेनों को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक पटना से जम्मूतवी के बीच चलने वाली ट्रेन 26 से 29 जून के बीच रद्द रहेगी. पटना-जम्मूतवी ट्रेन के साथ कई अन्य ट्रेनें भी रद्द की गई हैं. कुछ ट्रनों का रूट भी बदला गया है. साथ ही कुछ ट्रेनों का समापन और प्रारंभ स्टेशन में भी बदलाव किया गया है.

जून महीनें इन ट्रेनों को किया गया है रद्द-

25 जून को 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर रद्द रहेगी.

30 जून से अमृतसर से चलने वाली 04654 अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

भागलपुर से 24 जून को चलने वाली 05097 भागलपुर जम्मूतवी निरस्त रहेगी.

जम्मूतवी से 29 जून को चलने वाली जम्मूतवी-भागलपुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

दरभंगा से 24,26 और 28 जून को चलने वाली 05211 दरभंगा अमृतसर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

अमृतसर से 26,28,30 जून को चलने वाली 05212 अमृतसर दरभंगा स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

जयनगर से 25, 27 और 29 जून को चलने वाली 04649 जयनगर अमृतसर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

अमृतसर से 26, 28 और 30 जून को चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

जयनगर से 26, 28 और 30 जून को चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.

अमृतसर से 25, 27 और 29 जून को चलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.

जयनगर 25, 27, 29 जून और 02 जुलाई को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

अमृतसर से 23, 25, 27 और 30 जून को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर ट्रेन रद्द रहेगी.

दरभंगा से 26 जून को चलने वाली 05251 दरभंगा-जालन्धर सिटी ट्रेन रद्द रहेगी.

जालन्धर सिटी से 27 जून को चलने वाली 05252 जालन्धर सिटी-दरभंगा स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

कोलकाता से 27 जून को चलने वाली 02317 कोलकाता-अमृतसर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

अमृतसर से 29 जून को चलने वाली 02318 अमृतसर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.

बिहार लोक सेवा आयोग 64वीं फाइनल रिजल्ट: ये हैं BPSC के टॉप 10 टॉपर्स, लिस्ट

हावड़ा से 25 एवं 26 जून को चलने वाली 02331 हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

जम्मूतवी से 27 एवं 28 जून को चलने वाली 02332 जम्मूतवी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

पटना से 26 एवं 29 जून को चलने वाली 02355 पटना-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

जम्मूतवी से 27 एवं 30 जून को चलने वाली 02356 जम्मूतवी-पटना स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

कोलकाता से 26 एवं 29 जून को चलने वाली 02357 कोलकाता-अमृतसर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

अमृतसर से 28 जून एवं 01 जुलाई को चलने वाली 02358 अमृतसर- कोलकाता स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

सियालदह से 25 जून को चलने वाली 02379 सियालदह-अमृतसर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

अमृतसर से 27 जून को चलने वाली 02380 अमृतसर-सियालदह स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

हावड़ा से 25 से 29 जून को चलने वाली 03005 हावड़ा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

अमृतसर से 26 से 30 जून को चलने वाली 03006 अमृतसर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

सुशील मोदी ने राबड़ी को घरेलू महिला बताया तो RJD और रोहिणी से मिला ये करारा जवाब

बता दें कि भारतीय रेलवे की ओर से अंबाला डिवीजन के अंतर्गत सरहिंद स्टेशन पर ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक किया जा रहा है. इस कार्य की वजह से रेल ट्रेफिक प्रभावित रहेगा. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है वे जम्मूतवी, अमृतसर, पटना से संचालित होने वाली ट्रेनें हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें