गुरु गोविंद सिंह जयंती पर रेलवे ने पटना साहिब स्टेशन पर बढ़ाए ट्रेनों के स्टोपेज

Smart News Team, Last updated: Sun, 10th Jan 2021, 3:01 PM IST
  • गुरु गोविन्द सिंह की 354वीं जयंती पर पटना साहेब रेलवे स्टेशन पर 14 स्पेशल ट्रेने रुकेंगी. ये ट्रेने 12 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेंगी.
Indian Railway Train (File Photo)

पटना. बिहार की राजधानी पटना में पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर देश के कोने ओकन्स से सिख श्रद्धालु गुरु नानक सिंह की जयंती के मौके पर पहुचते है. इस साल गुरु गोविंद सिंह का 354वां जयंती मनाया जाएगा. जिसके चलते पटना साहिब स्टेशन पर 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को ठहराया जाएगा. जिसके लिए पटना साहिब स्टेशन पर 12 से 26 जनवरी तक दो मिनट का अस्थायी ठहराया दिया जाएगा.

गुरु गोविंद सिंह की जयंती के ध्यान रखते हुए पटना साहिब रेलवे स्टेशन के प्रशासन ने सभी प्रमुख ट्रेनों को अस्थाई रूप से ठहराव की योजना तैयार कर ली है और उसपर अमल भी करने जा रही है. साथ ही ट्रेनों के ठहराव के चलते स्टेशन पर और टिकट जांच केंद्र एवं आरक्षण टिकट काउंटर बढ़ाने की भी योजना बनाई गई है. वहीं इन सभी 14 स्पेशल ट्रेनों को पटना साहिब स्टेशन पर दो- दो मिनट के अप और डाउन के लिए रुकेंगी.

बिहार में NHAI के बैंक अकाउंट से 28 करोड़ रुपए गायब, जानें पूरा मामला

ये ट्रेनें रुकेंगी

पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर देश के कोने कोने से आने वाली 14 स्पेशल ट्रेनें ये है जो स्टेशन पर 2 मिनट के लिए ठहराया दिया जाएगा. राजगीर नई दिल्ली एक्सप्रेस, नई दिल्ली हावड़ा सुपर फास्ट, दरभंगा मैसूर एक्सप्रेस, सहरसा पटना इंटरसिटी स्पेशल, हावड़ा प्रयागराज रामबाग स्पेशल, कोलकाता गाजीपुर सिटी स्पेशल, रक्सौल लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर टर्मिनल बांका स्पेशल, सहरसा बांद्रा टर्मिनल स्पेशल, पटना शालीमार एक्सप्रेस,आनंद विहार टर्मिनल मधुपुर जंक्शन स्पेशल, पुरी वैद्यनाथधाम स्पेशल, जयनगर उधना एक्सप्रेस, भागलपुर सूरत एक्सप्रेस है.

पटना नगर निगम की बैठक, सभी पार्किंग को PPP मोड पर चलाने का लिया फैसला

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें