यात्रीगण ध्यान दें! अब ट्रेन का सफर होगा महंगा, जानें जेब पर कितना पड़ेगा बोझ

Sumit Rajak, Last updated: Sun, 9th Jan 2022, 11:22 AM IST
  • अबकी बार अगर आप ट्रेन में यात्रा करते हैं तो हो सकता है कि आपको ज्यादा किराया देना पड़ जाए. दरअसल, रेलवे जल्द ही बड़े स्टेशनों पर कराए गए विकास कार्य के नाम पर मुसाफिरों से अतिरिक्त किराया वसूलने की तैयारी कर रहा है.अब आपको स्टेशन पर चढ़ने के नाम पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा.
फाइल फोटो

पटना. अबकी बार अगर आप ट्रेन में यात्रा करते हैं तो हो सकता है कि आपको ज्यादा किराया देना पड़ जाए. दरअसल, रेलवे जल्द ही बड़े स्टेशनों पर कराए गए विकास कार्य के नाम पर मुसाफिरों से अतिरिक्त किराया वसूलने की तैयारी कर रहा है.अब आपको स्टेशन पर चढ़ने के नाम पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा. रेलवे के अनुसार यह फीस अलग-अलग क्लास से यात्रियों के लिए अलग-अलग होगी. उपनगरीय  और सीजन टिकट को इससे अलग रखा गया है. रेलवे यह चार्ज यात्री सुविधा व विकास शुल्क के नाम पर वसूलेगा. वहीं यह उस स्टेशन के  पुनर्विकास लिए लिया जाएगा. रेलवे ट्रेन से यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री से यह शुल्क वसूलेगा.

स्टेशन से ट्रेन में बैठने के लिए 10 रुपये से 50 रुपये तक अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा. यह यूजर फीस तीन कैटेगरी में होगी. एसी क्लास के लिए 50 रुपये, स्लीपर क्लास के लिए 25 रुपये और अनारक्षित क्लास के लिए 10 रुपये अतिरिक्त चार्ज देने होंगे. शुल्क का भुगतान यात्रियों को अलग से नहीं देना होगा. टिकट के लेते समय चार्ज वसूलेगा. रेलवे बोर्ड ने इस योजना को मंजूरी दे दी है. साथ ही रेल मंत्रालय ने इसका चार्ज तय कर दिया है.

चिराग पासवान बोले- नरेंद्र मोदी की तरह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं नीतीश कुमार

रेलवे स्टेशनपुनर्विकास योजना के तहत विकसित किए जाने वाले स्टेशनों के यात्रियों को सुविधा के नाम पर अधिक किराया देना होगा. हालांकि उपनगरीय रेलवे (लोकल ट्रेन) और सीजन टिकट यात्रियों को इससे छूट रहेगी. इस बाबत रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को 31 दिसंबर 2020 को निर्देश जारी कर दिया है. रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन पुनर्विकास के तहत ए-1,ए, बी श्रेणी के स्टेशनों को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि अनारक्षित जनरल श्रेणी, एसी लोकल ट्रेन, फर्स्ट क्लास के रेल यात्रियों से 10 रुपए लिए जाएगा. जबकि आरक्षित स्लीपर, फर्स्ट क्लास (मेल एक्सप्रेस ट्रेनों)  के यात्रियों को 25 रुपए देने होंगे. वही आरक्षित एसी श्रेणी में चेयर कार एसी-2, 3 एसी-1 के यात्रियों को 50 रुपए देने होंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें