UP, बिहार और झारखंड चलने वालीं 44 पूजा स्पेशल ट्रेनें दिसंबर तक चलेंगी, देखें लिस्ट

Smart News Team, Last updated: Sun, 29th Nov 2020, 7:32 AM IST
  • भारतीय रेलवे ने बिहार, झारखंड और यूपी के लिए चलने वाली 44 पूजा स्पेशल ट्रेनों को समय बढ़ा दिया है. अब ये ट्रेनें दिसंबर तक चलेंगी. दिसंबर के लिए इन ट्रेनों में रिजवेशन करा सकते हैं.
यूपी, झारखंड और बिहार चलने वाली 44 पूजा स्पेशल ट्रेनों का समय बढ़ा. प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना. भारतीय रेलवे ने बिहार, झारखंड और यूपी के लोगों के लिए भारतीय रेलवे ने खुशखबरी दी है. रेलवे ने इन राज्यों के लिए चलने वाली 44 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ा दी है. अब ये पूजा स्पेशल ट्रेन दिसंबर तक चलेंगी. शुक्रवार को रेलवे ने 18 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन अवधि बढ़ाई थी. शनिवार को 22 जोड़ी ट्रेन की भी बढ़ा दी गई है. अब आप दिसंबर के लिए इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकते हैं.

यात्रियों की सुविधाओं के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन की अवधि दिसंबर तक कर दी है. इस बारे में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि गाड़ियों में सभी सीट आरक्षित श्रेणी की होंगी. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों में आरक्षण की प्रक्रिया भी अपडेशन के साथ शुरू हो गई है.

यूपी में दो दिन ड्राई डे, 48 घंटे बियर बार-शराब ठेका, मॉडल शॉप बंद, ये है वजह

पूर्व मध्य रेल से खुलने और पहुंचने वाली वो पूजा स्पेशल ट्रेनें जिनकी समय अवधि बढ़ाई गई हैः

हावड़ा राजेंद्र नगर टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन 1 जनवरी 2021 तक चलेगी.

राजेंद्र नगर टर्मिनल हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर तक चलेगी.

दानापुर यशवंतपुर 28 दिसंबर तक हर सोमवार और शनिवार को चलेगी.

यशवंतपुर से दानापुर 31 दिसंबर तक हर मंगलवार और गुरुवार को चलेगी.

बरौनी से हाजीपुर 30 दिसंबर तक साप्ताहिक चलेगी.

एर्नाकुलम बरौनी हाजीपुर 3 जनवरी साप्ताहिक चलेगी.

दरभंगा मैसूर वाया पटना 29 दिसंबर तक साप्ताहिक चलेगी.

मैसूर दरभंगा वाया पटना 2 जनवरी तक साप्ताहिक चलेगी.

गया चेन्नई वाया डीडीयू 27 दिसंबर तक साप्ताहिक चलेगी.

चेन्नई गया वाया डीडीयू 29 दिसंबर तक साप्ताहिक चलेगी.

पाटलिपुत्र यशवंतपुर वाया डीडीयू 25 दिसंबर तक साप्ताहिक चलेगी.

यशवंतपुर पाटलिपुत्र वाया डीडीयू 28 दिसंबर तक साप्ताहिक चलेगी.

धनबाद पटना 31 दिसंबर तक चलेगी.

बरकाकाना पटना 30 दिसंबर तक चलेगी.

पटना बरकाकाना 1 जनवरी 2021 तक चलेगी. 

दुल्हन बनीं दो बहनों ने सुहागरात पर ससुराल को लूटा, दूल्हों को डबल झटका

दूसरे क्षेत्रीय रेलवे से खुलकर पूर्व मध्य रेल गुजरने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन जिनका समय बढ़ाया गया है:

सियालदह सहरसा 1 दिसंबर से अगले आदेश तक हर मंगलवार और गुरुवार को चलेगी.

सहरसा सियालदह 2 दिसंबर से अगले आदेश तक बुधवार और शुक्रवार को चलेगी.

सियालदह सहरसा 2 दिसंबर से अगले आदेश तक मंगलवार और गुरुवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी.

सहरसा सियालदह 3 दिसंबर से अगले आदेश तक बुधवार और शुक्रवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी.

भागलपुर रांची वाया धनबाद 1 दिसंबर से अगले आदेश तक चलेगी.

रांची भागलपुर वाया धनबाद 2 दिसंबर से अगले आदेश तक चलेगी.

मालदा टाउन किउल 1 दिसंबर से अगले आदेश तक रोज चलेगी.

मालदा टाउन एक नंबर से अगले आदेश तक रोज चलेगी.

हावड़ा धनबाद 1 दिसंबर से अगले आदेश तक रोजाना चलेगी.

धनबाद से हावड़ा 2 दिसंबर से रोजाना चलेगी.

हावड़ा मुंबई 1 दिसंबर से अगले आदेश तक रोज चलेगी.

मुंबई हावड़ा 3 दिसंबर से अगले आदेश तक रोज चलेगी.

हावड़ा बाड़मेर 25 दिसंबर तक हर शुक्रवार को चलेगी.

बाड़मेर हावड़ा 30 सितंबर तक हर बुधवार को वाया गया डीडीयू चलेगी.

हावड़ा जम्मू तवी 29 दिसंबर तक हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को वाया पटना चलेगी.

जम्मूतवी हावड़ा 31 दिसंबर तक हर गुरुवार, रविवार और सोमवार को वाया पटना डीडीयू चलेगी. 

पति ने होटल में रेड मारकर आशिक संग रंगरेलियां मनाती बीवी को रंगे हाथ पकड़ा

हावड़ा काठगोदाम 30 दिसंबर तक हर रोज वाया समस्तीपुर चलेगी.

हाजीपुर काठगोदाम हावड़ा 31 दिसंबर तक रोजाना वाया हाजीपुर समस्तीपुर चलेगी.

हावड़ा रक्सौल 31 दिसंबर तक हर रोज चलेगी.

रक्सौल हावड़ा 1 जनवरी तक रोजाना चलेगी.

सियालदह जयनगर 31 दिसंबर तक रोजाना वाया समस्तीपुर चलेगी.

जयनगर सियालदह 1 जनवरी 2021 तक हर रोज वाया समस्तीपुर चलेगी.

मदन महल सिंगरौली 1 दिसंबर से अगले आदेश तक रोजाना वाया जबलपुर चलेगी.

सिंगरौली मदन महल रोजाना वाया जबलपुर चलेगी.

जबलपुर हावड़ा 1 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन वाया धनबाद चलेगी.

हावड़ा से जबलपुर 3 दिसंबर से अगले आदेश तक रोजाना वाया धनबाद चलेगी.

पहला पति अवैध संबंध के सदमे से मरा, दूसरे ने मोड़ लिया मुंह, प्रेमी के घर गई तो…

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें