रेल यात्री ध्यान दें! रेलवे ने 26 स्पेशल ट्रेनें की कैंसिल, इस कारण से फरवरी 2022 तक नहीं चलेंगी

Swati Gautam, Last updated: Fri, 8th Oct 2021, 10:59 PM IST
  • भारतीय रेलवे ने कोहरे के कारण 26 ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का फैसला लिया है. यह ट्रेनें दिसंबर 2021 से फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी. वहीं कई ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी कर दी गई है जिसमें ग्वालियर बरौनी ग्वालियर स्पेशल, कामख्या आनंद विहार कामख्या, भागलपुर आनंदविहार भागलपुर आदि ट्रेन शामिल हैं.
कोहरे के कारण दिसंबर से फरवरी 2022 तक 26 स्पेशल ट्रेनें रद्द, यहां देखें लिस्ट

पटना. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि पूर्व मध्य रेल ने बिहार के विभिन्न स्टेशनों से दूसरे शहरों व राज्यों के बीच चलाई जाने वाली 26 ट्रेनों को तीन महीने के लिए रद्द कर दिया है. वहीं कुछ का आंशिक प्रारंभ व समापन किया गया है. 26 ट्रेनों को रद्द करने की वजह कोहरा बताया जा रहा है. अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं आवश्यक है कि घर से निकलने से पहले ट्रेनों का परिचालन व समय आदि चेक कर लें. यात्री ट्रेनों की समय सारिणी जानने के लिए रेलवे की वेबसाइट या एनटीईएस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

सीपीआरओ राजेश कुमार ने जानकारी दी कि 26 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी कर दी गई है जिसमें ग्वालियर बरौनी ग्वालियर स्पेशल, कामख्या आनंद विहार कामख्या, भागलपुर आनंदविहार भागलपुर आदि ट्रेन शामिल हैं. दिसंबर 2021 से 26 ट्रेनों को बंद कर दिया जाएगा जो कि फरवरी 2022 तक रद्द रहेंगी.

टूरिस्ट ऑपरेटर्स को लेकर वाराणसी पहुंची बुद्धा सर्किट स्पेशल ट्रेन

रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट

3 दिसंबर से 25 फरवरी -01106  झांसी कोलकाता 

5 दिसंबर से 27 फरवरी - 01105 कोलकाता झांसी 

1 दिसंबर से 28 फरवरी - 05483 अलीपुरद्वार दिल्ली 

3 दिंसबर से दो मार्च - 05484 दिल्ली अलीपुरद्वार 

1 दिसंबर से 28 फरवरी - 05909 डिब्रगढ लालगढ 

4 दिसंबर से तीन मार्च - 05910 लालगढ़ डिब्रूगढ 

3 दिसंबर से 25 मार्च - 05624 कामाख्या भगत की कोठी 

7 दिसंबर से एक मार्च - 05623 भगत की कोठी कामख्या 

6 दिसंबर से 28 फरवरी तक - 05903 डिब्रूगढ चंडीगढ़ 

8 दिसंबर से दो मार्च - 05904 चंडीगढ़ डिब्रूगढ 

7 दिसंबर से 22 फरवरी - 05933 न्यू तिनसुकिया अमृतसर 

10 दिसंबर से 25 फरवरी - 05934 अमृतसर न्यू तिनसुकिया 

1 दिसंबर से 28 फरवरी - 02529 पाटलिपुत्र लखनऊ 

1 दिसंबर से 28 फरवरी - 02530 लखनऊ पाटलिपुत्र 

1 दिसंबर से 28 फरवरी - 05162 बनारस मुजफ्फरपुर 

4 दिसंबर से 28 फरवरी - 05161 मुजफ्फरपुर बनारस 

4 दिसंबर से 27 फरवरी - 04004 नई दिल्ली मालदा 

4 दिसंबर से एक मार्च - 04003 मालदा नई दिल्ली 

2 दिसंबर से एक मार्च - 02988 अजमेर सियालदह 

2 दिसंबर से एक मार्च - 02987 सियालदह अजमेर 

2 दिसंबर से 24 फरवरी - 02325 कोलकाता नांगलडैम 

4 दिसंबर से 26 फरवरी - 02326 नांगलडैम कोलकाता 

30 नवंबर से 26 फरवरी - 02357 कोलकाता अमृतसर 

2 दिसंबर से 28 फरवरी - 02358 अमृतसर कोलकाता 

3 दिसंबर से 25 फरवरी - 03429 मालदा टाउन आनंद विहार 

4 दिसंबर से 26 फरवरी - 03430 आनंद विहार मालदा टाउन 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें