रेलवे की सौगात, महाराष्ट्र और गुजरात से बिहार के लिए चलेंगी 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन
- भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र और गुजरात से बिहार आने वालों के लिए चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है. जिससे इन राज्यों में फंसे बिहार के लोगों को वापस लाया जा सके. इन स्पेशल ट्रेनों में केवल आरक्षित सीट वाले यात्रियों को ही चढ़ने की अनुमति होगी.

पटना. महाराष्ट्र और गुजरात से बिहार आने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से वहाँ फंसे बिहार के लोगों को वापसी के लिए सुविधा मिलेगी. हालांकि केवल कंफर्म या आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को ही ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति प्राप्त होगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार ये चार स्पेशल ट्रेनें मुंबई, पुणे एवं सोलापुर से नियमित रूप से चलने वाली कम से कम 30 स्पेशल ट्रेनों के अलावा चलाई गई है.
कोरोना की इस दूसरी लहर में हर दिन कोविड संक्रमितों की संख्या में बढ़त हो रही है. जिस कारण महाराष्ट्र के अलग-अलग स्थानों से करीब 20,000 यात्री हर दिन बिहार की यात्रा कर रहे है. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग इस समय विवाह एवं अन्य कारणों से अपने मूल स्थानों पर जाने के लिए यात्रा करते है. इस कारण यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है.
कोरोना के चलते JDU के ऑफिस 20 अप्रैल तक बंद, नहीं होंगे पार्टी के कार्यक्रम
इस संबंध में मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए गर्मियों में अधिक ट्रेनों का संचालन करता है. कोरोना के इस दौर में रेलवे प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पैनिक बुकिंग करने से बचे. उन्होंने बताया कि जिन यात्रियों की सीट आरक्षित होगी केवल उन्हें ही ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति होगी.
CM नीतीश ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, बिहार में नाइट कर्फ्यू पर कही ये बात
वहीं बिहार के लिए महाराष्ट्र एवं गुजरात के शहरों से 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 01427 पुणे से 12, 16 एवं 20 अप्रैल को खुलकर पटना के रास्ते भागलपुर के लिए परिचालित होगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 01498 भागलपुर पुणे स्पेशल ट्रेन 13, 17 एवं 21 अप्रैल को खुलेगी.
कोरोना का नया स्ट्रेन बच्चों को भी बना रहा शिकार, नहीं निकलने दें घर से बाहर
अन्य खबरें
JAC का बड़ा फैसला, 10वीं और 12वीं के छात्रों के प्रैक्टिकल एग्जाम स्थगित
वाराणसी में लगा वीकेंड लॉकडाउन, विश्वेश्वर किराना मंडी एक सप्ताह रहेगी बंद