प्रवासियों को आंध्र प्रदेश से वापस बिहार-झारखंड लाएंगी ये दो स्पेशल ट्रेन, डिटेल्स
- आंध्र प्रदेश से श्रमिकों और प्रवासियों को वापस बिहार और झारखंड लाने के लिए दो ट्रेन चलेंगी. इस बारे में रेलवे ने घोषणा कर दी है. ये दोनों ट्रेन सिकंदराबाद से चलेंगी और रांची से होकर बिहार जाएंगी.

पटना. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भारतीय रेलवे ने बिहार और झारखंड के प्रवासियों को आंध्र प्रदेश से वापस लेने के लिए दो ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. दोनों ट्रेनें रांची से होकर गुजरेंगी. ट्रेन में भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, इनमें से एक ट्रेन सिंकदराबाद से दानापुर और दूसरी ट्रेन सिकंदराबाद से रक्सौल के लिए चलेगी.
प्रवासियों के लिए सिकंदराबाद से रक्सौल जाने वाली ट्रेन नंबर 07026 हर शुक्रवार को रात 10 बजकर 15 मिनट पर सिकंदराबाद से रवाना होगी. ये ट्रेन शनिवार रात 10 बजकर 45 मिनट पर रांची पहुंचेगी और रविवार की शाम 4 बजकर 50 मिनट पर रक्सौल पहुंचेगी. सिकंदराबाद से रक्सौल जाने वाली ये ट्रेन 14 मई, 21 मई और 28 मई को सिकंदराबाद से चलेगी.
CM नीतीश बोले- कोरोना से जीत का लें संकल्प, बिहार पुलिस समेत इनका जताया आभार
इसी तरह रक्सौल से सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेन नंबर 07025 रक्सौल से 10 मई, 17, 24 और 31 मई को चलेगी. ये ट्रेन सोमवार को सुबह 3 बजकर 25 मिनट पर रक्सौल से रवाना होगी. मंगलवार रात 8 बजकर 55 मिनट पर रांची पहुंचेगी. सिकंदराबाद से दानापुर जाने वाली ट्रेन 07051 सिकंदराबाद दानापुर स्पेशल ट्रेन हर रविवार को चलेगी. ये ट्रेन सिकंदराबाद से 9 मई, 16 मई, 23 मई और 30 मई को रवाना होगी.
पटना: रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में 3 अरेस्ट, प्राइवेट अस्पताल में छापा
मिली जानकारी के मुताबिक, सिकंदराबाद दानापुर स्पेशल ट्रेन रविवार को रात 9 बजकर 35 मिनट पर सिकंदराबाद से चलेगी. सोमवार को रात में 10 बजकर 55 मिनट पर रांची पहुंचेगी और मंगलवार की दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर दानापुर पहंचेगी. इसी तरह दानापुर से सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेन 07052 दानापुर से हर मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और गुरुवार सुबह 3 बजकर 10 मिनट पर सिकंदराबाद पहुंचेगी.
अन्य खबरें
बिहार जाने वाली 14 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन का रेलवे ने किया विस्तार, यहां देखें लिस्ट
पलायन कर रहे श्रमिकों के लिए इन रूटों पर चलती रहेगी ट्रेन, जानिए
यात्रियों की कमी के कारण दुरंतो और राजधानी समेत 29 ट्रेन कैंसिल, देखें लिस्ट
बिहार, झारखंड समेत बंगाल के लिए रेलवे ने रद्द की ये 14 ट्रेनें, जानें डिटेल्स