रेलवे ने 23 मई से 16 जोड़ी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन की कैंसिल, देखें लिस्ट
पटना : कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद से लोग ट्रेन से सफर करना बहुत कम कर दिए है. जिस वजह से भारत की अधिकतर ट्रेन आधे से ज्यादा खाली होकर ही सफर कर रही है. इसलिए रेलवे ने कई सारी ट्रेनें रद्द कर दी है. इसी बीच शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने राजधानी समेत कई सारी ट्रेनों के चलने के समय बदलाव किया है. साथ में ही दिनांक 23 मई 2021 से 16 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द भी किया है. इन कैंसिल ट्रेनों में डेमू डेमू स्पेशल भुवनेश्वर तथा सियालदह और भुवनेश्वर से चलने वाली पूर्व मध्य रेलवे स्टेशन के केस सारे स्टेशन से गुजरने वाली 4 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शामिल है.
23 मई से कैंसिल होने वाली ट्रेनें इस प्रकार हैं-
धनबाद - रांची एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 03303 , रांची - धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 03304, धनबाद - हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 03388, धनबाद - गया एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 03305, गया - धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 03306, रांची - देवघर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 03320, 05247 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नंबर 05247 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नंबर 05248 ,समस्तीपुर- कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नंबर 03316 सोनपुर-पंचडेवरी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नंबर 05241
24 मई से कैंसिल होने वाली ट्रेन इस प्रकार हैं-
देवघर-रांची एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 03319, जयनगर- भागलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 05554, हावड़ा-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल नंबर 03387,रांची-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 03304, आरा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नंबर 03222, पटना-सहरसा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नंबर 03360, सहरसा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नंबर 03359, पटना-दरभंगा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नंबर 03358, दरभंगा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नंबर 03357
25 मई से कैंसिल होने वाली ट्रेन इस प्रकार हैं-
मुजफ्फरपुर- हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 05272, भागलपुर- जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 05553
26 मई से कैंसिल होने वाली ट्रेन इस प्रकार हैं-
हावड़ा मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 05271
कोविड ड्यूटी के दौरान इंश्योरेंस की मांग को लेकर IGIMS के 50 इंटर्न्स की हड़ताल
इसके अलावा भुनेश्वर और नई दिल्ली के बीच चलने वाली भुनेश्वर – नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 02823 मई में 21, 24, 27, 28 और 31 मई को कैंसिल होगा. साथ ही यही ट्रेन जो दिल्ली से चलकर भुनेश्वर आने वाली नई दिल्ली भुवनेश्वर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 02824 तारीख 22, 25, 27, 29 और 1 जून को निरस्त किया गया है. सियालदह बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 02287 तारीख 23 मई से नए आदेश आने तक बंद है और बीकानेर सियालदह एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 0228 तारीख 25 मई से रेलवे के अगले आदेश तक बंद है.
अन्य खबरें
कोविड ड्यूटी के दौरान इंश्योरेंस की मांग को लेकर IGIMS के 50 इंटर्न्स की हड़ताल
ब्लैक फंगस आंख, चेहरे पर ही नहीं शरीर के इन अंगों में भी फैलता है, जानें डिटेल्स
छन्नुलाल मिश्र बेटी मौत केस में 20 दिन बाद भी रिपोर्ट नहीं, मोदी-योगी से गुहार