रेलवे का तोहफा, दिल्ली से बिहार चलेंगी 15 होली स्पेशल ट्रेन, पूरी लिस्ट

Smart News Team, Last updated: Mon, 15th Mar 2021, 5:02 PM IST
  • भारतीय रेलवे होली के त्योहार पर 15 स्पेशल ट्रेनों को दिल्ली से बिहार के लिए चला रहा है. त्योहार के मौके पर यात्रियों को ट्रेनों की टिकट मिलनी मुश्किल होती है. इस कारण भारतीय रेलवे ने यात्रियों की भारी भीड़ को देखकर बिहार के मुख्य शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई है.
होली के अवसर पर रेलवे ने दिल्ली से बिहार जाने वालों को दिया 15 स्पेशल ट्रेनों का तोहफा

पटना. 29 मार्च को होली का त्योहार आने वाला है. ऐसे में त्योहारों के मौके पर अक्सर ट्रेनों में टिकट मिलने की मारामारी होती है. इस मौके पर बड़ी संख्या में दिल्ली से बिहार के लिए लोग भी रवाना होते है. त्योहार के अवसर पर यात्रियों की मुश्किलों को कम करते हुए भारतीय रेल ने 15 स्पेशल ट्रेनें चलाई है. ये स्पेशल ट्रेनें नियमित चलने वाली ट्रेनों के अलावा चलाई जा रही है. इन विशेष ट्रेनों में यात्रियों को ऐन मौके पर टिकट मिल सकता है.

इन 15 विशेष ट्रेनों की समय सारणी और गाड़ी नंबर इस प्रकार है-

1. गाड़ी नंबर 05910 अवध असम स्पेशल ट्रेन दिल्ली से सुबह में 7:25 बजे चलकर अगले दिन सुबह हाजीपुर पहुंचेगी.

2. गाड़ी नंबर 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर में 12:15 पर चलकर दूसरे दिन सुबह में 4:30 बजे छपरा स्टेशन पर पहुंचेगी.

3. गाड़ी नंबर 03258 दानापुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से दोपहर में 1:35 बजे चलेगी एवं दूसरे दिन की सुबह 7:15 बजे दानापुर पहुंचेगी.

4. गाड़ी नंबर 02424 नई दिल्ली दरभंगा स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से शाम 4:20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4:20 बजे पटना पहुंचती है.

5. गाड़ी नंबर 02310 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर पटना स्पेशल ट्रेन शाम 5:10 बजे नई दिल्ली से चलेगी और अगले दिन सुबह 4:40 बजे पटना पहुंचेगी.

6. गाड़ी नंबर 02562 आईपीआर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से रात 9:15 में चलकर अगले दिन 1:58 बजे सोनपुर पहुंचती है.

7. गाड़ी नंबर 03414 दिल्ली एमएलडीटी स्पेशल दिल्ली से रात 9:40 बजे चलकर अगले दिन शाम 8:55 बजे पटना पहुंचती है.

8. गाड़ी नंबर 05956 ब्रह्मपुत्र स्पेशल ट्रेन रात 11:40 बजे दिल्ली से चलकर अगले दिन दोपहर में 2:20 बजे पटना पहुंचती है.

पटना: सड़क की ईंट उखाड़ ले गए दबंग, मामले की जांच में जुटे अधिकारी

इन 15 स्पेशल ट्रेनों में 7 ऐसी नियमित ट्रेनें भी है जिन्हें रेलवे कोरोना काल में स्पेशल बनाकर चला रहा है.

9. गाड़ी नंबर 02566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दोपहर में नई दिल्ली से 1 बजे चलकर सीवान, छपरा होते हुए अगले दिन सुबह करीब 5:30 बजे सोनपुर पहुंचती है.

10. गाड़ी नंबर 02392 श्रमजीवी एक्सप्रेस नई दिल्ली से दोपहर 1:10 बजे चलकर अगले दिन सुबह में 7 बजे पटना पहुंचती है.

11. गाड़ी नंबर 02394 संपूर्णक्रांति स्पेशल नई दिल्ली से शाम 5:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6:40 बजे पटना पहुंचती है.

12. गाड़ी नंबर 02564 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से शाम 5:55 बजे चलती है और अगले दिन सुबह 10:22 बजे छपरा पहुंचती है.

13. गाड़ी नंबर 04006 आनंदविहार-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से शाम 6 बजे चलती है और सीवान, छपरा होते हुए अगले दिन 3:18 बजे सोनपुर पहुंचती है. नियमित रूप से यह लिच्छवी एक्सप्रेस के नाम से चलती है.

14. वैशाली एक्सप्रेस स्पेशल के रूप में शाम 6 बजे आनंद विहार से चलकर अगले दिन 1:43 बजे सोनपुर पहुंचती है.

15. विक्रमशीला एक्सप्रेस आनंद विहार से दोपहर में 1:15 बजे चलती है और अगले दिन 2:10 बजे पटना पहुंचती है.

हादसे से बाल-बाल बची पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस, दो यात्री घायल

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें