यात्रियों को राहत, पटना और मुजफ्फरपुर से गुजरात के लिए चलेगी वीकली स्पेशल ट्रेन

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Apr 2021, 9:22 PM IST
  • बिहार की राजधानी पटना और अहमदाबाद के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी. इसी तरह मुजफ्फरपुर और गुजरात के सूरत के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने दी.
बिहार से गुजरात के दो शहरों के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी. प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना. भारतीय रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए बिहार से दो स्पेशल ट्रेन गुजरात के लिए चलाने का फैसला किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पटना से अहमदाबाद के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलेगी. ये ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी. वहीं मुजफ्फरपुर से एक सूरत के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने इसकी जानकारी दी है.

इस बारे में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि गुजरात के दो शहरों से लोगों के आने जाने के लिए स्पेशल ट्रेन की योजना है. मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद से पटना के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 09421 अहमदाबाद पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर रविवार को अगले आदेश तक अहमदाबाद से खुलेगी. ये ट्रेन दाहोद, रतलाम, उज्जैन, सागर, सतना, प्रयागराज, वाराणसी, डीडीयू, बक्सर और आरा होते हुए पटना पहुंचेगी.

बिहार बोर्ड में 10वीं पास बच्चे 11वीं में क्या स्ट्रीम चुनें, जानें यहां

वापस में ये ट्रेन पटना से अहमदाबाद के लिए 09422 पटना अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल से खुलेगी. ये ट्रेन पटना से अगले आदेश तक हर मंगलवार को चलेगी. मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे. जिसमें से स्लीपर श्रेणी के 10, सेंकेंड जनरल के 4, सेंकेंड एसी के एक, थर्ड एसी के 3 और लगेज के दो कोच भी शामिल हैं.

बिहार बोर्ड मैट्रिक 2021 टॉपर्सः पूजा समेत 3 स्टूडेंट टॉपर, टॉप-10 में 101 छात्र

इसी तरह मुजफ्फरपुर और सूरत के बीच भी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी. आपको बता दें कि 16 अप्रैल से सूरत से मुजफ्फरपुर के लिए अगले आदेश तक हर शुक्रवार को ट्रेन चलेगी. वही ट्रेन वापसी में 18 अप्रैल से हर रविवार को अगले आदेश तक मुजफ्फरपुर से सूरत के लिए ट्रेन खुलेगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें