बिहार से दिल्ली-UP चलने वाली ये स्पेशल ट्रेनें फिर शुरू, जानें टाइम टेबल
- भारतीय रेलवे ने 5 जुलाई 2021 से 7 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का फैसला लिया है. जिनमें गरीब रथ स्पेशल,मौर्यध्वज सुपरफास्ट स्पेशल, हरिहर एक्सप्रेस स्पेशल और जोगबनी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भी शामिल हैं. ये सभी ट्रेनें बिहार, यूपी से दिल्ली और पंजाब तक चलेंगी.

पटना. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई ट्रेनों के संचालन पर भारतीय रेलवे ने रोक लगा दी थी जो अब धीरे-धीरे हटाई जा रही है. कोरोना के मामलों में भारी कमी को देखते हुए अब रेलवे पांच जुलाई से बिहार से यूपी, दिल्ली और पंजाब तक चलने वाली गरीब रथ समेत सात स्पेशल ट्रेनों का फिर से परिचालन शुरू करेगा.
गौरतलब है कि यह जानकारी पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सीपीआरओ राजेश कुमार ने प्रेस रिलीज के जरिए दी है. इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे ट्रेनों में यात्रा करते समय कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखें. हर एक यात्री को मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
बिहार में जल्द खुलेंगे कॉलेज-यूनिवर्सिटी, जानें कब लेगी नीतीश सरकार फैसला
बिहार, यूपी से दिल्ली रूट पर फिर शुरू होने वाली 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
1. 04059/04060 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर गरीब रथ स्पेशल
2. 04073/04074 गया-आनंदविहार टर्मिनल-गया (गरीब रथ स्पेशल)
3. 04687/04688 सहरसा-अमृतसर-सहरसा (गरीब रथ स्पेशल)
4. 04697/04698 बरौनी-जम्मूतवी-बरौनी (मौर्यध्वज सुपरफास्ट स्पेशल)
5. 04533/04534 बरौनी-अंबाला कैंट-बरौनी( हरिहर एक्सप्रेस स्पेशल)
6. 04066/04065 हल्दिया-आनंदविहार टर्मिनल-हल्दिया एक्सप्रेस स्पेशल
7. 04069/04070 जोगबनी-आनंदविहार टर्मिनल-जोगबनी सुपरफास्ट स्पेशल
बता दें कि ट्रेनों की संख्या कम और यात्रियों की संख्या अधिक होने के चलते भारतीय रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का फैसला लिया है. इन स्पेशल ट्रेनों में ट्रेन संख्या 04060 आनंदविहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर गरीब रथ स्पेशल है जो कि 7 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को आनंदविहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर तक पहुंचेगी. यह ट्रेन 08.55 बजे खुलकर अगले दिन 06.09 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वहीं 04059 गरीब रथ स्पेशल ट्रेन 9 जुलाई से हर शुक्रवार मुजफ्फरपुर से आनंदविहार की ओर दोड़ेगी जो कि 03.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 12.35 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.
अन्य खबरें
UP में गाइडलाइन के साथ कल से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स और जिम, संचालकों में भारी उत्साह
बूढ़ी गंडक का जलस्तर बढ़ा, अहियापुर थाना बना झील, फरियादियों को ऊठानी पड़ रही परेशानी
गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए लड़के ने हत्या करके लूटी कार, फिर हुआ ऐसा कि...
बिहार में बाढ़ के कारण समस्तीपुर मंडल में कई ट्रेनों का रूट किया गया डायवर्ट, जानें शिड्यूल