दशहरा, दिवाली पर दिल्ली से बिहार आने वालों के लिए अच्छी खबर, रेलवे चलाएगा कई स्पेशल ट्रेनें, फुल लिस्ट
- देश में त्योहारी सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे दिल्ली से बिहार के बीच कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. इन ट्रेनों से वेटिंग लिस्ट कम करने के साथ लोगों को सहूलियत भी मिलेगी.

पटना. देश में दीपावली, छठ समेत कई त्योहार आने को हैं. जिसको लेकर देश के हर घर में तैयारियां अभी से शुरू हो गईं है. वहीं, त्योहार में दूसरे राज्यों में नौकरी करने वाले लोग त्योहार में अपने घर आने को लेकर अभी से टिकट बुकिंग कर रहे हैं. जिसमें काफी लंबी वेटिंग लिस्ट उनको निराश कर रही है. जिसको देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से बिहार के बीच कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. 11 अक्टूबर से इन ट्रेनों का संचालन होगा. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा और जयनगर तक संचालित की जाएगी. जिससे लोगों को आसानी से टिकट मिल सकेगी और पहले से चल रही भारी वेटिंग भी कम होगी.
नई दिल्ली स्टेशन से होगा बरौनी और दरभंगा तक ट्रेनों का संचालन
नई दिल्ली से बरौनी और दरभंगा जाने वाली ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. जिसमें बरौनी तक पूजा स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को संचालित होगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 7 बजकर 25 मिनट पर चलकर अगले दिन शाम 4 बजे बरौनी पहुंचेगी. वहीं, बरौनी से इस ट्रेन का संचालन बुधवार और शनिवार को किया जाएगा. बरौनी से ट्रेन शाम साढ़े सात बजे चलेगी और अगले दिन शाम 4 बजकर 40 मिनट में दिल्ली पहुंचेगी.
बिहार के सभी जिलों में खुलेगा OBC कन्या आवासीय स्कूल, CM नीतीश का ऐलान
12 अक्टूबर से होगा आनंद विहार से जयपुर तक ट्रेन का संचालन
आनंद विहार से जयपुर के बीच पूजा स्पेशन ट्रेन का संचालन 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को किया जाएगा. आनंद विहार से ट्रेन सुबह साढ़े दस बजे चलकर अगले दिन दोपहर में 1 बजकर 35 मिनट में जयनगर पहुंचेगी. वहीं, जयनगर से ट्रेन 13 अक्टूबर से 20 नंवबर तक हर हफ्ते बुधवार और शनिवार को शाम साढ़े तीन बजे निकलकर अगले दिन शाम 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
तेजस्वी ने तेज प्रताप को दिया एक और झटका, निर्दलीय उम्मीदवार संजय यादव RJD में शामिल
आनंद विहार से होगा मुजफ्फरपुर और सहरसा तक पूजा स्पेशल का संचालन
आनंद विहार से मुजफ्फरपुर और सहरसा तक पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. दोनों ट्रेनों का संचालन 11 अक्टूबर से शुरू होगा. मुजफ्फरपुर तक जाने वाली ट्रेन हफ्ते में दो दिन सोमवार और बुधवार को रात 10 बजकर 50 मिनच में चलेगी और अगले दिन रात 10 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचा देगी. वहीं, सहरसा तक जाने वाले पूजा स्पेशल ट्रेन सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और अगले दिन साढ़े 11 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस ट्रेन का हफ्ते में दो दिन सोमवार और गुरुवार संचालन होगा.
अन्य खबरें
NCC टीचर ने छात्राओं को इंस्टाग्राम पर भेजे अश्लील मैसेज, होटल में मिलने…
ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तिलक राज आजमानी का न