पटना: घंटों की देरी से पहुंची दर्जनभर फ्लाइट, एयरपोर्ट पर बंद रही प्रीपेड ऑटो सेवा
- मौसम खराब और धुंध होने के कारण मंगलवार को पटना पहुंचने वाली एक दर्जन से ज्यादा फ्लाइट लेट हो गई. इसके अलावा एयरपोर्ट पर प्रीपेड ऑटो की एंट्री भी बंद रही. यहां से बाहर निकले वाले लोगों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ा.
पटना. मौसम बदलने और धुंध होने के कारण पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन की व्यवस्था प्रभावित हो रही है. धुंआ होने के कारण एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी होने की समस्या आ रही है जिससे पटना पहुंचने वाली फ्लाइट एक से डेढ़ घंटे तक लेट हो रही है. मंगलवार को दिल्ली से उड़ी इंडिगो की फ्लाइट 6ई 2021 डेढ़ घंटे देर से सुबह 9.25 बजे पटना पहुंची. इसके अलावा गुवाहाटी से पटना जा रही फ्लाइट की फ्लाइट एसजी 3723 पचास मिनट की देरी से सुबह 8:55 बजे पटना पहुंची. इसके अलावा पटना एयरपोर्ट पर प्रीपेड ऑटो की एंट्री की बंद करने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
मंगलवार को पटना पहुंचने वाली दर्जनभर फ्लाइटों में देरी हुई. जिसमें से ज्यादातर विमान लगभग आधा घंटे की देरी से यहां पहुंची. लेट आने की फ्लाइट में कोलकाता से पटना आने वाली 6 ई 713 फ्लाइट 55 मिनट लेट हुई, तो बेंगलुरु से पटना पहुंचे वाली 6ई 6393 विमान 50 मिनट देरी से राजधानी पहुंचा. जबकि दिल्ली से पटना पहुंचे वाली 5 विमानों में देरी हुई. साथ ही दो फ्लाइट बेंगलुरु और एक रांची से आनी वाली फ्लाइट लेट हुई.
बिहार: डीएम, SSP की चेतावनी, एक हफ्ते में करें जब्त शराब नष्ट नहीं तो होगी कार्रवाई
एयरपोर्ट पर प्रीपेड ऑटो की एंट्री बंद
पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को भाड़े पर चलने वाले अथवा प्रीपेड ऑटो की एंट्री बंद रही. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह से ही किसी भी ऑटो को एयरपोर्ट परिसर में घुसने की अनुमति नहीं मिली, जिससे लोगों को एयरपोर्ट से बाहर जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वही जो लोग फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे उनको भी एयरपोर्ट परिसर में घुसने से पहले ही ऑटो से उतरना पड़ा.
अन्य खबरें
लखनऊ: ओमिक्रोन को लेकर PGI प्रसाशन अलर्ट, कोविड अस्पताल चालू करने की तैयारी तेज
इजराइल से लखनऊ जू लाया गया तीन जेब्रा, पिछले सप्ताह भी लाया गया था एक खेप
लखनऊ जीका वायरस से हुआ मुक्त, राजधानी में अब एक भी संक्रमित मरीज नहीं
पेट्रोल डीजल 1 दिसंबर रेट: लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज में तेल के दाम स्थिर