आमजन पर जारी महंगाई की मार, हरा चना 500 रुपये तो 80 रुपये किलो बिक रहा टमाटर

Shubham Bajpai, Last updated: Wed, 8th Dec 2021, 7:45 AM IST
  • आमजन पर महंगाई की मार कम होने का नाम नहीं ले रही है. पटना में सब्जियों के आसमान छूटे दाम आमजन के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं. सर्दी के पसंदीदा सब्जी हरा चना बाजार में आया लेकिन उसके दाम सुन लोगों के दिमाग चकरा गए हैं. बाजार में हरा चना 500 रुपये में बिक रहा है. वहीं, टमाटर 80 रुपये में बिक रहा है.
आमजन पर जारी महंगाई की मार, हरा चना 500 रुपये तो 80 रुपये किलो बिक रहा टमाटर (फाइल फोटो) 

पटना. बिहार में महंगाई के चलते सब्जियों के दाम में आग लगी हुई है. जिसकी वजह से आम आदमी काफी परेशान हैं. सब्जी के बढ़े दाम उसकी परेशानी बढ़ा रहे हैं. राजधानी पटना में ही सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं. हालांकि माना जा रहा है आने वाले समय में सब्जियों के दाम पर राहत मिलेगी.

सर्दियों में खासा पसंद किए जाने वाले हरे चने की बाजार में आवक हो चुकी है लेकिन उसके दाम की वजह से वो मध्यवर्गीय परिवार की थली से बाहर है. बाजार में अभी इसकी कीमत 500 रुपये किलो है.

नीतीश सरकार का ऐलान! बिहार में देसी इलाज, खुलेंगे आयुर्वेदिक होम्योपैथिक कॉलेज- हॉस्पिटल

महीने के अंत तक कम हो सकती कीमत

राजेंद्र नगर सब्जी मंडी में हरा चना 500 रुपये किलो के दाम पर बिक रहा है. हालांकि सब्जी व्यापारियों ने बताया कि अभी इसकी आवक बहुत कम है इसके चलते सवा सौ रुपये पाव की दर से बिक रहा है. आने वाले 15 से 20 दिन में इशकी आवक बढ़ने के साथ ही कीमतों में कम होगी.

टमाटर की कीमत से आमजन हैरान

बाजार में बढ़े हुए सब्जियों के दाम में टमाटर लोगों को हैरान कर रहा है. टमाटर की कीमतें लगातार बढ़ रही है. अभी पटना बाजार में टमाटर 60 से 80 रुपये किलो के बीच बिक रहा है. वहीं, सब्जी मंडी के व्यापारियों का कहना है कि बारिश की वजह से इसका असर टमाटर की फसल पर भी हुआ है. जिस वजह से नई फसल नहीं आई और कीमतों में कमी नहीं आ रही है.

ऑपरेशन शराबबंदी: पटना का बड़ा डॉक्टर नशे में तो इंजीनियर दारू संग गिरफ्तार

इन दामों पर बिक रही सब्जी

पटना बाजार के अनुसार, बैगन 20 रुपये किलो, पत्ता गोभी 30 रुपये किलो, सेम 50 रुपये किलो, गाजर 30 रुपये किलो, कद्दू 40 रुपये किलो, सागा प्याज 30 रुपये और सेम 50 रुपये किलो बिक रही है. इन दामों को लेकर कहा जा रहा है जल्द ही इन दामों में कमी आ सकती है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें