कृषि कानून के खिलाफ जाप प्रमुख पप्पू यादव का धरना, बिल के विरोध में किया यज्ञ

Smart News Team, Last updated: Sun, 20th Dec 2020, 5:12 PM IST
  • जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कानूनों से पहले मंडियों पर पूंजीपतियों का कब्ज़ा होगा. फिर धीरे-धीरे किसानों से उनकी जमीन भी छीन ली जाएगी. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती, यह अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा.
किसानों के समर्थन में 22 दिसंबर को राजभवन मार्च करेंगे पप्पू यादव

पटना- नए कृषि कानून का राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में विरोध जारी है. अब जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष पप्पू यादव ने शनिवार को सद्बुद्धि यज्ञ किया. जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव बिहार की राजधानी पटना में कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं.

बताते चलें कि जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव ने सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन धरना स्थल बड़ी पहाड़ी गया मोड़, बाइपास में किया गया. इस मौके पर पप्पू यादव ने किसानों के समर्थन में 22 दिसंबर को राजभवन मार्च करने की घोषणा की.

JDU अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से मिले BSP और कांग्रेस विधायक, अटकलें तेज

जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कानूनों से पहले मंडियों पर पूंजीपतियों का कब्ज़ा होगा. फिर धीरे-धीरे किसानों से उनकी जमीन भी छीन ली जाएगी. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती, यह अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा. इस दौरान पूर्व सांसद के साथ रघुपति सिंह, राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा, प्रेमचंद सिंह व राजेश रंजन पप्पू, राजू दानवीर, पूर्व विधायक दिनेश सिंह सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

कंगना रनौत पर बिहार में दो मामले दर्ज, RLSP नेता की छवि खराब करने का आरोप

बिहार बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, 9 से 18 जनवरी तक परीक्षा

बिहार में 4 जनवरी से खुलेंगे स्कूल और कोचिंग, सोमवार को जारी होगी गाइडलाइन

नीतीश कुमार के सात निश्चय-2: बिहार के गांव होंगे रोशन, लगेंगे LED बल्ब

गैस की दुकान में सिलेंडर फटने से दहल उठा पटना, एक की मौत, दो गंभीर, जांच शुरू

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें