एंबुलेंस केस: पप्पू यादव ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप, सुनाई ऑडियो क्लिप

Smart News Team, Last updated: Sun, 9th May 2021, 10:40 PM IST
  • बिहार में एंबुलेंस विवाद पर पप्पू यादव ने रविवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने गालियों से भरी ऑडियो क्लिप सुनाई. पप्पू यादव ने इस मामले में जान से मारने की धमकी मिलने की बात कही है.
एंबुलेंस मामले में जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने प्रेस काॅन्फ्रेंस की.

पटना. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एंबुलेंस विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच जन अधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष पप्पू यादव ने इस मामले में जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया है. पप्पू यादव ने रविवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कथित तौर पर गाली-गलौज से भरी ऑडियो क्लिप सुनाई.

पप्पू यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे एक वर्कर मनीष विशाल को जान से मारने की धमकी दी गई है. पप्पू यादव ने अमनौर में खुद पर हुए केस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ये राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि जब हम गए तो वहां हमने शांतिपूर्ण तरीके से चीजों को उजागर किया. उस वक्त केस करने वाले लड़के भी मौजूद नहीं थे.

लालू ने सालों बाद सिर्फ तीन मिनट की RJD नेताओं से बात, अचानक हुई तबीयत खराब

जाप के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि घटना के तुरंत बाद एफआईआर दर्ज करने की बजाए 24 घंटे के बाद क्यों किया गया? इस मामले की सच्चाई के लिए आईजी के नेतृत्व में जांच हो और उन लड़कों का फोन लोकेशन निकाला जाए. पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारण के तत्कालीन डीएम पंकज पाल के तबादले की जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि डीएम ने एंबुलेंस को ये कहते हुए जब्त किया था कि इसका इस्तेमाल निजी कार्यों में किया जाता है.

पप्पू यादव का BJP सांसद पर गंभीर आरोप, कहा- एंबुलेंस से हो रहा बालू ढोने का काम

इससे पहले पप्पू यादव ने बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी प्रताप पर आरोप लगाते हुए कहा कि एंबुलेंस का राजीव प्रताप रुड़ी जी बालू ढोने में बहुत बेहतरीन उपयोग कर रहे थे. बालू ढोने के लिए उनके पास ड्राइवर भी मौजूद था लेकिन बीमारों की मदद के लिए एंबुलेंस चलाने के लिए ड्राइवर नहीं था.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें