गिरफ्तारी को लेकर बोले पप्पू यादव- मुझे कोरोना से मत मरवा देना नीतीश जी

Smart News Team, Last updated: Tue, 11th May 2021, 5:45 PM IST
  • जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने अपनी गिरफ्तारी पर ट्वीट करते हुए कहा कि नीतीश सरकार कोरोना पॉजिटिव कर उनको मरवाना चाहती है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में मामला खोज रहे हैं. कैसे फंसाकर अपनी नाकामी छुपाएं?
जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने अपनी गिरफ्तारी पर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा.

पटना. जन अधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर बवाल मच गया है. कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं. इसी बीच पप्पू यादव ने अपनी गिरफ्तारी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए कि नीतीश सरकार उन्हें कोरोना पॉजिटिव कर मरवाना चाहती है. आपको बता दें कि मंगलवार सुबह पप्पू यादव को अरेस्ट किया गया.

जिसके बाद पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि नीतीश जी प्रणाम, धैर्य की परीक्षा न लें. अन्यथा जनता अपने हाथों में व्यवस्था लेगी तो आपका प्रशासन सारा लॉकडाउन प्रोटोकॉल भूल जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरा एक महीने पहले ऑपरेशन हुआ है. तब भी अपना जीवन दांव पर लगाकर जिंदगियां बचा रहे हैं. अभी मेरा टेस्ट हुआ, कोरोना नेगेटिव आया. आप पॉजिटिव कर मारना चाहते हैं.

जाप प्रमुख पप्पू यादव को किडनैपिंग के पुराने मामले में अरेस्ट करेगी बिहार पुलिस

पप्पू यादव ने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि सरकार को कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी करनी चाहिए तो पप्पू यादव से लड़ रहे हैं. हमारे साथ सेवा में, मदद में, जिंदगी बचाने में प्रतिस्पर्धा करो न. फंसाने और जेल भेजने की साजिश में समय जाया क्यों कर रहे हो? उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में मामला खोज रहे हैं. कैसे फंसाकर अपनी नाकामी छुपाएं?

अरेस्ट के बाद पप्पू यादव बोले-कोरोना काल में जिंदगियां बचाना अपराध तो मैं अपराधी

आपको बता दें कि पप्पू यादव को मंगलवार को सुबह पटना में मंदिरी स्थित उनके आवास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, पप्पू यादव को पुराने अपहरण के मामले में मधेपुरा पुलिस गिरफ्तार करेगी. मधेपुरा में पप्पू यादव पर वारंट निकला था. जिसके बाद मधेपुरा पुलिस ने पटना पुलिस से मदद मांगी थी. उसके बाद पटना पुलिस ने पप्पू यादव को अरेस्ट किया. मधेपुरा पुलिस पटना पहुंच गई है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें