जातीय जनगणना को लेकर JDU के सांसदों ने गृहमंत्री से की मुलाकात, जानें अमित शाह ने क्या कहा

Smart News Team, Last updated: Mon, 2nd Aug 2021, 4:55 PM IST
  • गृहमंत्री अमित शाह के साथ JDU के 11 सांसद सोमवार को जातीय जनगणना को लेकर मुलाकात की. साथ ही इसके लिए जेडीयू सांसदों ने अमित शाह को ज्ञापन भी सौपा. इस मुलाकात के दौरान अमित शाह ने कहा कि जातीय जनगणना पर चर्चा करेंगे.
जातीय जनगणना को लेकर JDU के सांसदों ने गृहमंत्री से की मुलाकात जानें अमित शाह ने क्या कहा

पटना. इस समय जातीय जनगणना का मुद्दा जोरो पर है. जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर सोमवार को जेडीयू के 11 सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. साथ ही जेडीयू सांसदों में अमित शाह को जातीय जनगणना कराने के लिए ज्ञापन भी सौपा. JDU के सांसदो ने नवनियुक्त जेडीयू अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के नेतृत्व में मुलाकात की है. जनता दल यूनाइटेड के इन सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जातीय जनगणना पर चर्चा करने के लिए मुलाकात का समय मांगा था, लेकिन इन्हें गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए बुलावा आया. 

जातीय जनगणना को लेकर शनिवार जेडीयू ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैहक में इस मुद्दे पर प्रस्ताव पारित किया था. जिसके बाद जेडीयू के 11 सांसद आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. जिसको लेकर ललन सिंह ने कहा कि हम लोगों की मांग शुरू से ही जातीय आधारित जनगणना पर रही है. जिसको लेकर बिहार विधानसभा ने दो बार सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करके केंद्र के पास भेजा है. जिसको लेकर जेडीयू के सांसदों के गृह मंत्री के साथ मुलाकात की. जिसके समय अमित शाह ने कहा कि वह इसपर चर्चा करेंगे. 

दिल्ली में लालू प्रसाद ने की मुलायम सिंह यादव से मुलाकात, अखिलेश भी रहे साथ

दूसरी तरफ पटना में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अपने स्तर पर जातीय जनगणना कराने का विकल्प राज्य सरकार हमेसा खुला रखेगी. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हम आज ही जातीय जनगणना को लेकर फिर से आग्रह करेंगे. करना न करना केंद्र के ऊपर है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें