उमेश कुशवाहा ने मोदी सरकार के बजट की जमकर तारीफ की, कह दी ये बड़ी बात
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया. वहीं, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह चौथा बजट है. इस बीच बिहार जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में भी देश की अर्थव्यवस्था मजबूती की ओर है
बिहार जदयू अध्यक्ष ने केन्द्र सरकार के बजट स्वागतयोग्य बताया. उमेश कुशवाहा ने कहा नीतीश सरकार के नेतृत्व में हुए विकास-कार्यों को गति देने हेतु बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज की जदयू की मांग बरकरार है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में तमाम संकटों के बावजूद हमारी अर्थव्यवस्था मजबूती की ओर अग्रसर है और सरकार ने इस बजट में आत्मनिर्भर भारत के अपने संकल्प को ध्यान में रखते हुए अगले 25 साल का ब्लूप्रिंट पेश किया है जो कि सराहनीय है.
उन्होंने कहा कि इस बजट में अगले पांच साल में 60 लाख नई नौकरियां देने, अगले तीन साल में 400 वंदे भारत ट्रेनें चलाने और अगले एक साल में 25 हजार किमी नेशनल हाइवे बनाने की घोषणा उत्साहजनक है. गांवों और शहरों में 80 लाख नए मकान बनाने की घोषणा से हमारे गरीब भाई-बहनों को राहत मिलेगी. किसानों को डिजिटल सर्विस देने, ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने, दलित किसानों की मदद करने और 2023 को मोटा अनाज वर्ष घोषित करने से कृषि क्षेत्र को लाभ मिलेग. डिजिटल विश्वविद्यालय की घोषणा, शहरों में ई-वाहनों को बढ़ावा देना तथा ब्राॅडबैंड सुविधा को गांवों तक पहुंचाना समयानुरूप है.
Budget 2022: आम बजट में मोदी सरकार ने दी बड़ी सौगात, जानिए किसानों को क्या-क्या मिलेगा
उमेश कुशवाहा ने आगे कहा कि बिहार हर तरह से विशेष राज्य का दर्जा पाने का हकदार है. अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज मिले तो नीतीश सरकार की नेतृत्व में बिहार में जो विकास-कार्य हुए हैं उसको और गति मिलेगी. हमें उम्मीद है कि निकट भविष्य में केन्द्र जरूर इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगा.
अन्य खबरें
Budget 2022-23: नौकरीपेशा को राहत नहीं, इनकम टैक्स स्लैब रेट में कोई बदलाव नहीं
Budget 2022: बजट से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए मीम्स, देखकर नहीं रुकेगी हंसी
Bihar Budget 2021 Live Updates: वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पेश किया अपना पहल बजट
UP Budget 2021: CM योगी बोले-बजट युवाओं, महिलाओं, गरीबों और किसानों पर केंद्रित