बिहार उपचुनाव: कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट पर JDU का तंज- गांधी परिवार...

Ankul Kaushik, Last updated: Tue, 12th Oct 2021, 10:33 PM IST
  • बिहार उपुचनाव के लिए जारी हुई कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट पर जदयू ने तंज कसा है. जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा है कि अब तो कांग्रेस ने मान लिया कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के प्रचार करने से कांग्रेस की लुटिया डूब जाती है.
कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट पर JDU का तंज

पटना. बिहार उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की तो वहीं जदयू ने इस लिस्ट को लेकर तंज कसा है. इस लिस्ट में गांधी परिवार से किसी का नाम न होने पर जनता दल युनाइटेड के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि पहली बार कांग्रेसियों ने पनौती की पहचान कर ली है और इस बात के लिए उन्हें बधाई. इसके साथ ही जदयू प्रवक्ता ने कहा कि अब तो कांग्रेस पार्टी भी मान चुकी है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के प्रचार करने से कांग्रेस की लुटिया डूब जाती है और इसी वजह से वह बिहार के उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर हैं. 

इसके साथ ही बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि अब देश में कांग्रेस के लिए राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लायक नहीं रही हैं. इस लिस्ट में उनका नाम न होना साफ है कि अब कांग्रेस के यह बड़े नेता देश के सामने चेहरा दिखाने लायक नहीं रहे हैं. वहीं जेडीयू और बीजेपी के प्रवक्ताओं के इन बयानों पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के उपर तंज कसने वाले प्रवक्ता अज्ञानी हैं क्योंकि उन्हें नहीं पता कि कांग्रेस में काम करने का तौर-तरीका क्या होता है.

बिहार उपचुनाव में हुंकार भरेंगे लालू यादव, तारापुर- कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में करेंगे प्रचार

बता दें कि बिहार विधानसभा की दो सीटों तारापुर और कुशेश्वर स्थान पर होने वाले उप चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 20 नेताओं की जगह मिली है. जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा, कीर्ति आजाद, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवनी और हार्दिक पटेल सहित 20 लोगों को शामिल किया गया है. उपचुनाव में बिहार में महगठबंधन कांग्रेस और राजद में दरार पड़ गई है और दोनों पार्टियों ने इस उपचुनाव में अपने अलग अलग प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. अब देखना ये है कि इन सीटों पर किस पार्टी को जीत मिलेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें