JDU का चुनावी नारा: विकसित बिहार नीतीश कुमार, बिहार के नाम नीतीश के काम

Smart News Team, Last updated: Wed, 2nd Sep 2020, 2:19 PM IST
  • नीतीश कुमार की जदयू ने विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी नारा दिया है. ये नारा है विकसित बिहार नीतीश कुमार, बिहार के नाम नीतीश के काम. इसके अलावा जदयू ने अपना वीडियो मीटिंग प्लेटफॉर्म तैयार किया है.
JDU का चुनावी नारा: विकसित बिहार नीतीश कुमार, बिहार के नाम नीतीश के काम

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जदयू ने कमर कस ली है. जदयू ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ के साथ चुनावी नारा निकाला है. इसके पोस्टर पूरे पटना में लिखे हैं. इन पर लिखा है विकसित बिहार नीतीश कुमार, बिहार के नाम नीतीश के काम. नीतीश कुमार के काम को लेकर इन पोस्टरों के जरिए तारीफ की जा रही है. वहीं जदयू ने खुद का वीडियो मीटिंग प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है. 

गौरतलब है कि नीतीश कुमार के निश्चय संवाद के साथ ही जदयू ने 10 लाख लोगों को लाइव जोड़ने के लिए अपने वर्चुअल प्लेटफार्म जदयू लाइव डाटकाम की शुरुआत की है. इसके साथ ही पार्टी के फेसबुक, टि्वटर एकाउंट के अलावा सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म से भी नीतीश कुमार के संबोधन का लाइव प्रसारण होगा. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निश्चय संवाद अब 7 सितम्बर को होगा.

जदयू ऑफिस में JDU लाइव पोर्टल की लॉन्चिंग करते मंत्री विजेंद्र यादव, ललन सिंह, अशोक चौधरी और संजय झा

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA में शामिल होगी जीतन राम मांझी की HAM

निश्चय संवाद, वर्चुअल रैली है जिसके माध्यम से नीतीश कुमार अपने दल जदयू के बिहार विधानसभा चुनाव- 2020 के अभियान की शुरुआत करेंगे. 7 सितम्बर को 11.30 बजे नीतीश कुमार दल के वर्चुअल प्लेटफार्म से बिहार की आम जनता, पार्टीजनों और एनडीए के तमाम समर्थकों, प्रशंसकों को संबोधित करेंगे. 

पटना: लालू, तेजस्वी को एक और झटका, तेघड़ा राजद MLA वीरेंद्र कुमार JDU में शामिल

पार्टी महासचिव रवीन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रदेश कायार्लय को आ रही सूचनाएं उत्साहवर्द्धक हैं. पार्टी के अलावा दल के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पार्टी पदाधिकारियों और दल के समर्थकों की ओर से हर शहर, हर बस्ती, सभी चौक-चौराहों पर एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर और टीवी स्क्रीन पर आम लोगों से ‘निश्चय संवाद’ को जोड़ने की तैयारी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें