जदयू विधायक का दावा- 6 महीने में गिरेगी नीतीश की सरकार, CM बनेंगे तेजस्वी

Smart News Team, Last updated: Fri, 8th Jan 2021, 3:15 PM IST
गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह दावा किया है कि अगले 6 महीने में नीतीश कुमार की सरकार गिर जाएगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. गोपाल मंडल के इस बयान से बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.
जदयू विधायक गोपाल मंडल ने दावा किया है कि अगले 6 महीने में नीतीश सरकार गिर जाएगी.

पटना. जदयू विधायक गोपाल मंडल ने दावा किया है कि नीतीश कुमार की सरकार अगले 6 महीने में गिर जाएगी और फिर तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. हालांकि गोपाल मंडल हमेशा ही अपने बयानों के वजह से सुर्खियों में रहते हैं लेकिन उनकी इस बात से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.

आपको बता दें कि गोपाल मंडल भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा सीट से विधायक है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा क अभी उन दलों के लोग लाठी से मार रहे हैं. 6 महीने बाद नीतीश कुमार हटेंगे और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. इसके अलावा गोपाल मंडल ने खुद को क्षेत्रीय दबंग नेता भी बताया.

पटना: JDU अध्यक्ष RCP सिंह से BJP के भूपेंद्र यादव और संजय जयसवाल की मुलाकात

गौरतलब है कि इससे पहले भी गोपाल मंडल का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें अगले चुनाव में बीजेपी विधायक को हराने की योजना बना रहे थे. उस कथित ऑडियो में एक स्थानीय भूमिहार नेता को जमकर खरी-खोटी सुना रहे थे. गोपाल मंडल जिला भाजपा प्रमुख रोहित पांडे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे थे. ऑडियो वायरल होने के बाद जेडीयू ने गोपाल मंडल के बयान की निंदा की है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें