JDU के मुख्य प्रवक्ता बने नीरज कुमार, संजय सिंह को पद से हटाया
- जदयू के मुख्य प्रवक्ता पद से संजय सिंह को हटा दिया गया है. पार्टी ने शुक्रवार को मुख्य प्रवक्ता का पद नीरज कुमार को सौंपा है.

पटना. जदयू के विधान परिषद सदस्य और पूर्व मंत्री नीरज कुमार को पार्टी का मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता के पद से संजय सिंह को हटाकर नीरज कुमार को पद सौंपा गया है. नीरज कुमार ने गुरुवार को चरवाहा विद्यालय को लेकर राजद पर जमकर निशाना साधा था. इसी के साथ नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार आई तो चरवाहा विद्यालय की वीरान पड़ी जमीन पर उन्नत कृषि बीज का उत्पादन शुरू हुआ.
समाचार चैनल नेटवर्क 18 बिहार की रिपोर्ट के मुताबिक नीरज कुमार को शुक्रवार को जदयू के मुख्य प्रवक्ता का पदभार सौंपा गया है. इससे पहले जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह थे. जिन्हें पार्टी ने पद से मुक्त कर दिया है.
RJD के 25 साल पर JDU ने लालू के भ्रष्टाचार के आरोपों वाले 25 पोस्टर निकाले
बता दें कि विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार लगातार राजद पर निशाना साधते रहे हैं. राजद के 25 वें स्थापना दिवस पर उन्होनें ने कटाक्ष करते हुए कहा था राजद समाजवाद की पृष्ठभूमि धकेलकर लालूवाद पर चल रही है. एक संवाददाता सम्मेलन में राजद के शासनकाल की चर्चित घटनाओं का जिक्र करते हुए नीरज कुमार ने कहा था कि उस समय सड़क में गड्ढा थे या गड्ढों में सड़क थी. इसी के साथ नीरज कुमार ने का था कि राजद नेता तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि जंगल राज में यहां के चिकित्सक क्यों भाग गए.
अन्य खबरें
JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह बोले- जवानों की तरह किसानों को भी मिले पेंशन
पूर्व JDU विधायक मनजीत सिंह करेंगे घर वापसी, जल्द ज्वाइन कर सकते हैं पार्टी
मंत्री मदन सहनी के पक्ष में दीपक निषाद को बोलना पड़ा भारी! JDU ने किया बाहर
बिहार प्रदेश JDU की नई कमिटी घोषित, एक तिहाई से ज्यादा महिलाओं को मिली जगह