RJD के 25 साल पर JDU ने लालू के भ्रष्टाचार के आरोपों वाले 25 पोस्टर निकाले

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Jul 2021, 12:17 PM IST
  • जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने राजद के 25 वें स्थापना दिवस पर अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. इस प्रेस कांफ्रेंस में नीरज कुमार ने जमकर राजद पर हमला किया. 
जदयू एमएलसी ने राजद पर बोला हमला, स्थापना दिवस पर जारी किए भ्रष्टाचार आरोपों के पोस्टर.

पटना. राष्ट्रीय जनता दल 5 जुलाई को 25वां स्थापना दिवस मना रहा है. आरजेडी के स्थापना दिवस को लेकर जदयू ने हमला बोला है. जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने अपने आवास पर राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पोस्टर जारी किए हैं.

एमएलसी नीरज कुमार ने सोमवार को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की थी जिसमें उन्होनें राजद पर जमकर हमला किया. कई पोस्टर जारी किए जिसमें राजद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. लालू यादव, राबड़ी देवी से लेकर तेजप्रताप और तेजस्वी पर इन पोस्टर के जरिए निशाना साधा गया. 

जदयू एमएलसी नीरज कुमार पोस्टर दिखाते हुए.
बिहार में जंगलराज के भय से पलायन को मजबूर डॉक्टर.
तेजस्वी को राजद का उत्तराधिकारी बनाकर वरिष्ठ नेताओं को साइडलाइन करने का पोस्टर.
बेरोजगारी और नौकरी के झांसे का पोस्टर जिसमें लालू यादव और तेजस्वी को दिखाया गया है.
तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के नाम पर पटना में 3.5 एकड़ जमीन विवाद का पोस्टर जदयू MLC ने जारी किया.
बिहार में अपराध और नरसंहार की घटनाओं का दिखाया गया.
राबड़ी देवी पर सृजन घोटाले का आरोप लगाता हुआ पोस्टर जदयू एमएलसी ने जारी किया.
राजद सुप्रीमो लालू यादव के जेल वृतांत को दिखाता पोस्टर जारी किया गया.
चारा घोटाला को लेकर पोस्टर.
जंगलराज का रोग, फुिरौती के लिए अपहरण था बड़ा आर्थिक उद्योग का पोस्टर.
पेट्रोल पंप का मालिक लालू परिवार, दूसरे की जमीन को अपनी बताकर लिया आवंटन का पोस्टर.
आतंक के साए में पलता रहा बिहार का पोस्टर.
बिजली को तरसते लोग, बिना तार के बिजली के खंभे का पोस्टर.
भूमाफिया का आरोप लगाते हुए पोस्टर जारी.
सरकारी नौकरी नियुक्ति घोटाला को लेकर पोस्टर.
जंगलराज बना उद्योगों का काल, लालू ने किया बिहार को बदहाल.
29 साल की उम्र में तेजस्वी यादव के 5 मकान, 47 जमीन सहित कुल 52 संपत्ति के मालिक बने.
पानी के लिए भी लालायित रहा करते थे लोग.
IRCTC घोटाले को लेकर पोस्टर.
मकान गिफ्ट में दो, मंत्री पद लो.
चरवाहा विद्यालय का फलाफल, जिन्हें जाना था विद्यालय वो चराने लगे भैंस.
सत्ता के रसूखदारों के गैरेज में मिलती थी युवक-युवती की संदिग्ध स्थिति में लाश.
लालू परिवार ने कत्याल परिवार को लूटा. 
सड़क में गड्ढा या फिर गड्ढे में सड़क.
चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को भी नहीं बख्शा.
लालूवाद विचारधारा है! हम तो पूछेंगे.
आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें