CM योगी की अब्बाजान टिप्पणी पर ललन सिंह की नसीहत, बोले- संयमित भाषा का प्रयोग करें नेता
- जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रिय अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा पर तंज कसा है. ललन सिंह ने बिना नाम लिए नसीहत देते हुए कहा है कि नेताओं को संयमित भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए. भारत भारत जितना हिंदुओं का उतना ही मुस्लिम, सिख और ईसाइयों का भी है.
पटना. जेडीयू के राष्ट्रिय अध्यक्ष ललन सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ की अब्बाजान वाली टिप्पणी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने नसीहत देते हुए कहा है कि नेताओं को संयमित भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए. भारत भारत जितना हिंदुओं का उतना ही मुस्लिम, सिख और ईसाइयों का भी है. जेडीयू अध्यक्ष के इस बयान के कारण भाजपा असहज हो सकती है. बिहार में जेडीयू एनडीए की सहयोगी पार्टी है. ललन सिंह ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया है.
बिहार में भाजपा और जेडीयू के बीच हाल में कई बार जुबानी जंग देखने को मिली है. हालांकि दोनों ही पार्टी बिहार में सहयोगी हैं. जेडीयू के राष्ट्रिय अध्यक्ष ललन सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर अब्बाजान वाली टिप्पणी को लेकर निशाना साधा है. ललन सिंह ने नसीहत देते हुए कहा है कि किसी भी नेता को संयमित भाषा का प्रयोग करना चाहिए. भारत जितना हिन्दुओं का है उतना ही मुस्लिम, सिख और ईसाईयों का भी है. ललन सिंह ने कहा है कि ऐसे बयानों से देश की एकता पर असर पड़ता है.
ओवैसी का PM मोदी पर हमला, कहा- दम है तो तालिबान को घोषित करें आतंकवादी संगठन
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पहले गरीबों के हिस्से का राशन अब्बाजान कहने वाले ही खा जाते थे. इस बयान लके कारण योगी आदित्यनाथ की आलोचना हो रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सीएम योगी की इस टिप्पणी पर पलटवार किया है. इससे पहले भी जेडीयू नेताओं द्वारा सीएम नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल कहने पर भी भाजपा और जेडीयू नेता आपस में भिड़ गए.
अन्य खबरें
जाप नेता पप्पू यादव के रिहा होने की उम्मीद बढ़ी, पटना हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी
पटना HC के आदेश पर नगर निगम सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, कोर्ट ने सरकार को किया तलब