JDU अध्यक्ष ललन सिंह बोले- RJD का रूह कंपाने वाला जंगलराज नहीं भूले हैं लोग

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 9:54 PM IST
  • जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पटना पहुंचकर विपक्ष पर निशाना साधा. साथ ही बिहार के युवाओं को जंगलराज की याद दिलाई. ललन सिंह ने कहा कि युवाओं ने नीतीश कुमार का सुशासन देखा है, 1990-2005 के दौर का रूह कंपाने वाला जंगलराज नहीं देखा होगा. बुजुर्गों के पास बैठने की सलाह देते हुए उन्होनें कहा कि लोग जंगलराज नहीं भूले हैं.
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा है

पटना. जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह लगातार पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं. अध्यक्ष बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार ललन सिंह बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. हालांकि पटना पहुंचने से पहले ललन सिंह ने ट्वीट कर विपक्ष पर जोरदार कटाक्ष किया. बिहार के मुंगेर से लोकसभा सांसद ललन सिंह ने राज्य की जनता को 1990-2005 का किस्सा सुनाते हुए जंगलराज का दौर याद दिलाया.

ललन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि आपलोगों ने जब से होश संभाला है तो सिर्फ नीतीश कुमार के सुशासन को ही देखा है. 1990-2005 के दौर का रूह कंपाने वाला जंगलराज नहीं देखा होगा. आप सभी से विनम्र निवेदन है कि अपने घर व आस पड़ोस के बुजर्गों के पास बैठें और उन दिनों के घटनाओं के बारे में जानें. जदयू अध्यक्ष ने आगे कहा कि बुजुर्गों से पूछिएगा कि शाम 6 से 7 बजे के बाद महिलाएं तो क्या पुरुष भी घर से बाहर निकलने की हिम्मत रखते थे क्या. बाजार में दुकाने बंद रहती थी. अपहरण का धंधा चलाने वाले मोटी रकम वसूलते थे. डर से लाखों लोग अपनी दुकान और धंधा बेचकर बिहार से पलायन कर गए. आज सुशासन है. 

20 सितंबर से शुरू होंगे बिहार पंचायत चुनाव, जानें कब और कितने चरणों में होगी वोटिंग

बता दें कि बीती 31 तारीख को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी को लेकर बड़ा परिवर्तन किया गया था. जनता दल युनाइटेड की कमान ललन सिंह को सौंपी गई थी. ललन से पहले केंद्रीय इस्पात आरसीपी सिंह पार्टी के अध्यक्ष थे. ललन सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी है. मालूम हो कि मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार के समय ललन सिंह को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने की चर्चा थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें