तेजस्वी यादव के खुले पत्र पर बिहार की राजनीती गर्म, JDU अध्यक्ष ने किया पलटवार
- राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र पर जेडयू अध्यक्ष आर सी पी सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही बीजेपी नेता रामचद्र प्रसाद ने भी तेजस्वी यादव के खुले पत्र का पलटवार किया है.
_1611045466489_1611045471999.jpg)
पटना. राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कानून व्यवस्था पर लिखे गए पत्र का एनडीए के नेताओ ने पलटवार किया है. तेजस्वी यादव के पत्र का जवाब देते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी पी सिंह ने कहा कि पूरे राज्य में कानून व्यवस्था का हाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं देख रहे है. वहीं बिहार में अपराध का स्तर राष्ट्रिय औसत से काफी कम है.
आर सी पी सिंह ने आगे कहा कि हमे पुलिस कर्मियों पर भरोसा है. बिहार पुलिस हर स्तर पर काम कर रही है. साथ ही बिहार में कई मामलों पर काम चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि किसी कि हत्या होना दुःखद है. यह बिल्कुन नहीं होने चाहिए.
RJD चीफ लालू प्रसाद यादव का CM नीतीश पर तंज, 15 साल में दौगुना हो गया अपराध
वहीं तेजस्वी यादव के सीएम नीतीश कुमार को लिखे पत्र का पर रामचद्र प्रसाद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने माता पिता के कार्यकाल को देंखे. उस समय न जाने कितने नरसंहार हुए थे. उसके बाद उन्होंने ने तेजस्वी यादव कि पढाई पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के पास बोर्ड कि डिग्री तो है नहीं तो उनकी इस चिठ्ठी को कौन लिख रहा है. वः किस्से चिठ्ठी लिखवा रहे है.
तेजस्वी यादव की राज्यपाल से मुलाकात, बिहार में बढ़ते अपराध पर हुई चर्चा
रामचद्र प्रसाद ने आगे कहा कि हमे निर्देश नहीं दे. यदि तेजस्वी यादव को कुछ देना है तो वह बिहार में विकास के लिए राज्य सरकार को सुझाव दे सकते है. यदि उनकी मांगे यदि जायज रही तो उनपर विचार भी किया जाएगा. आपको बता दे कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले सीएम नीतीश कुमार को राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर एक खुला पत्र लिखा था. जिसके बाद से ही बिहार कि राजनीती गरमाई हुई है.
अन्य खबरें
पटना स्मार्ट सिटी योजना के नए इलाकों में 4 महीने में काम पूरा करने के निर्देश
मुजफ्फरपुर के कचरा प्रोसेसिंग मॉडल को अपनाने जा रहा पटना नगर निगम
पटना: फर्जी फर्म ने लगाया कर विभाग को 27 करोड़ का चूना, कार्रवाई में जुटा विभाग
इंडिगो मैनेजर रूपेश हत्याकांड: पटना पुलिस की जांच में सामने आया तस्करी का एंगल