JDU ने नॉर्थ-ईस्ट कार्यकारिणी परिषद का किया पुनर्गठन, एनएस लोथा बने संयोजक
- जदयू आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती से पेश करने के लिए तैयारियों में जुट गई है. जेडीयू ने नॉर्थ-ईस्ट कार्यकारिणी परिषद का मंगलवार को पुनर्गठन किया है. जिसमें एनएस लोथा को संयोजक बनाया गया है.

पटना. जनता दल यूनाइटेड देशभर में आने वाले चुनावों की तैयारी में जुट गई है. जदयू नॉर्थ-ईस्ट में भी अपनी पकड़ को मजबूत करने का प्रयास कर रही है. जेडीयू ने नॉर्थ-ईस्ट कार्यकारिणी परिषद का पुनर्गठन कर दिया है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार को घोषित किया कि इस कार्यकारिणी परिषद में 13 सदस्य होंगे. जेडीयू के वरिष्ठ नेता एनएस लोथा को कार्यकारिणी परिषद का संयोजक बनाया गया है. इसी के साथ राष्ट्रीय महासचिव संजय झा समेत 12 को सदस्य बनाया गया है.
जदयू की नॉर्थ-ईस्ट कार्यकारिणी परिषद 15 सितंबर से प्रभावी होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पुनर्गठन की गई इस कार्यकारिणी परिषद में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी, राष्ट्रीय सचिव संजय झा, नॉर्थ ईस्ट प्रभारी अफाक अहमद खान, रामप्रीत मंडल, अनिल हेगड़े, अरुणाचल प्रदेश के अध्यक्ष, नागालैंड के अध्यक्ष, मणिपुर के अध्यक्ष, त्रिपुरा के अध्यक्ष, मेघालय के अध्यक्ष, मिजोरम के अध्यक्ष और सिक्किम के अध्यक्ष को कार्यकारिणी परिषद में सदस्य बनाया गया है.
बिहार में आशा कार्यकर्ता और PDS दुकानदार भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव, EC का फैसला
जदयू अपने को मजबूत करने की तैयारी में पूरी तरह से जुट गई है. 9 सितंबर को जदयू समीक्षा बैठक होगी. इसमें पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शामिल होंगे. इसकी जानकारी बिहार जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दी है. उमेश कुशवाहा के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी शामिल होंगे और पार्टी की मजबूती और विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे.
उमेश कुशवाहा ने बताया कि बिहार में पार्टी को मजबूत करने के लिए कई अभिनयान चलाए जा रहे हैं. 9 सितंबर को उन कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी. अगर कहीं कोई कमी होगी तो उसे पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे और अभियान को भी तेज किया जाएगा.
अन्य खबरें
तेजस्वी ने कहा लिखेंगे जातीय जनगणना पर PM मोदी को रिमाइंडर लेटर, JDU ने दिया ये जवाब
पार्टी ऑफिस जमीन मामले में नीतीश के बयान से भड़की राजद, जगदानंद का JDU पर हमला
RJD ने की नीतीश से JDU, BJP की शिकायत, No 1 से क्यों बड़ा है पार्टी नंबर 2 और 3 का दफ्तर