भाजपा MLC टुन्ना पांडे के बयान पर बोली JDU, CM नीतीश पर उंगली उठाई तो काट देंगे

Smart News Team, Last updated: Thu, 3rd Jun 2021, 7:28 PM IST
  • भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडेय के बयान पर जदयू ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने वाले की उंगली काट ली जाएगी. जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी अपने नेताओं को संभाल ले.
जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने बाजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय को उनके बयान पर घेरा.

पटना. बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ दिए बयान पर जदयू ने पलटवार किया है. जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि जो भी सीएम नीतीश कुमार पर उंगली उठाएगा, उसकी उंगली काट ली जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने नेताओं को संभाल लें. इससे पहले बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय ने कहा था कि नीतीश कुमार हमारे नेता नहीं हैं.

जिसके बाद जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने गुरुवार को एक इंटरव्यू में कहा कि टुन्ना पांडेय क्या करते हैं, सब जानते हैं? उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं, उनके खिलाफ किसी भी तरह का आपत्तिजनक बयान सहन नहीं किया जाएगा. बीजेपी अपने नेताओं को संभाल लें. जो भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ उंगली उठाएगा, उसकी उंगली काट ली जाएगी.

बिहार सवा लाख टीचर भर्ती: दो से तीन महीने में हो जाएगी शिक्षकों की बहाली

इससे पहले भाजपा एमलएसी टुन्ना पांडेय ने कहा कि मैं नीतीश कुमार को जिंदाबाद नहीं कहूंगा. नीतीश कुमार परिस्थितियों के सीएम हैं. नीतीश हमारे नेता नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हां वो एनडीए का हिस्सा हैं और बिहार के मुख्यमंत्री हैं लेकिन मेरे लिए सिवान की जनता ही सब कुछ है.

टुन्ना पांडेय ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जनता ने तेजस्वी यादव की राजद को सबसे ज्यादा वोट देकर चुना था लेकिन नीतीश कुमार ने सरकारी तंत्र का इस्तेमाल करके सत्ता पाई है. एमलएसी टुन्ना पांडेय के बयान पर भाजपा ने आपत्ति जताई है. बीजेपा ने नोटिस जारी करते हुए टुन्ना से उनके बयान का स्पष्टीकरण मांगा है. टुन्ना पांडेय के बयान को लेकर जदयू ने बीजेपी को अपने नेताओं को संभालने की नसीहत दी.

CM नीतीश ने 121 टीका एक्सप्रेस गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, घर-घर लगेगी वैक्सीन

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें