सर्वदलीय बैठक में तेजस्वी के शामिल नहीं होने पर जदयू प्रवक्‍ता नीरज ने कसा तंज

Smart News Team, Last updated: Fri, 23rd Jul 2021, 12:44 PM IST
  • बिहार में मानसून सत्र की सर्वदलीय बैठक में राजद नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल नहीं होंगे. इस बैठक में तेजस्वी के शामिल न होने को लेकर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने उन पर तंज कसा है.
राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सर्वदलीय बैठक में नहीं होंगे शामिल

पटना. मानसून सत्र को लेकर विधानसभा और विधान परिषद की आज शुक्रवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक में बिहार के पूर्व उप -मुख्यमंत्री और विपक्ष नेता तेजस्वी यादव शामिल नहीं हो सकते हैं. तेजस्वी के सवर्दलीय बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसा है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपने बयान में कहा है कि बिहार की जनता के लिए ये चिंता की बात नहीं है, आरजेडी पारिवारिक लिमिटेड कंपनी है, परिवार के कोई और सदस्य इस बैठक में चले जाएंगे.

इसके साथ ही जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लोजपा नेता चिराग पासवान के बयान पर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार के हर गांव में विकास हुआ है, चिराग के पैतृक गांव में भी बिजली पहुंची है. प्रदेश में सुरक्षा इतनी है कि चिराग पासवान बिहार में बिना सिक्योरिटी के भी घुम सकते हैं.

आज होने वाली सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष व विपक्ष के साथ सत्र को सुचारु रुप से चलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति दलों के प्रतिनिधि से मंत्रना होगी. बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) बिहार की सबसे बड़ी पार्टी में गिनी जाती है लेकिन उस पर हमेशा परिवारवाद के आरोप लगते रहते है. कुछ दिन पहले जदयू प्रवक्ता नीरज ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिया है. लेकिन लालू प्रसाद कभी परिवारवाद से बाहर नहीं निकल पाए हैं.

पटना: 14 दिन बाद फिर खाली हुआ PMCH का कोविड वार्ड, फंगस वार्ड में सिर्फ दो मरीज

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें