अगस्त में होने वाली जेईई मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Smart News Team, Last updated: Mon, 23rd Aug 2021, 5:52 PM IST
  • संयुक्त प्रवेश परीक्षा, (JEE Main) सत्र 4 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.
अगस्त में होने वाली जेईई मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

पटना: संयुक्त प्रवेश परीक्षा, (JEE Main) सत्र 4 के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है जिसमें उम्मीदवारों को जेईई मेन एडमिट कार्ड 2021 जारी करने की जानकारी दी गई है. परीक्षा 26 अगस्त, को निर्धारित है. 27, 31, 2021 और 1, 2 सितंबर,2021 को आयोजित किया जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन अगस्त परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

जेईई मेन 2021 सत्र 4 इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर / प्लानिंग उम्मीदवारों दोनों के लिए आयोजित किया जाएगा. इससे पहले 7 अगस्त 2021 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सेशन 3 की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. कुल 17 उम्मीदवारों ने परफेक्ट 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. जेईई मेन एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने में किसी तरह की कोई परेशानी हो रही है तो आप इस नीचे बताए गए प्रोसेस से डाउनलोड कर सकते हैं.

CA Exam: ICAI ने बढ़ाई इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आवेदन की तारीख

ऐसे करें डाउनलोड एडमिट कार्ड

आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर उपलब्ध“जेईई (मुख्य) 2021 सत्र 4 एडमिट कार्ड 2021”

लिंक पर क्लिक करें,

वैकल्पिक रूप से, यहां सीधे लिंक पर क्लिक करें

जेईई मेन एडमिट कार्ड 2021।

इसमें तीन लिंक दिए जाएंगे.

जेईई मेन 2021 चरण 4 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उनमें से किसी एक पर क्लिक करें.

लॉग इन करने के लिए आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा कोड दर्ज करें.

जेईई मेन एडमिट कार्ड 2021 देखें और डाउनलोड करें.

भविष्य के किसी भी संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंट लें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें