जेईई मेन और CBSE 12वीं का एक एग्जाम एक ही दिन, छात्र कर रहे डेट बदलने की मांग

Smart News Team, Last updated: Thu, 4th Feb 2021, 10:59 PM IST
  • जेईई एग्जाम और सीबीएसई 12वीं का एक एग्जाम आपस में टकरा रहे हैं जिस वजह से छात्र जेईई मेन की या सीबीएसई एग्जाम की डेट बदलने की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि जेईई मेन की परीक्षाएं मई में 24, 25, 26, 27 और 28 मई को होनी है.
जी मेन और सीबीएसई 12वीं की एक परीक्षा एक ही दिन पर पड़ रहे हैं. प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना. जेईई मेन एग्जाम और सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के परीक्षाओं की डेट आपस में टकरा रही हैं. जिससे छात्रों को जेईई मेन का एग्जाम छोड़ने का डर सता रहा है. छात्र सीबीएसई से 24 मई और 29 के एग्जाम की डेट में बदलाव की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि जेईई मेन की दो परीक्षाएं 24 और 28 को है जबकि सीबीएसई 12 के भी एग्जाम पड़ रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड में 12वीं की परीक्षा का बायोलोजी का पेपर 24 मई को होना है. जेईई मेन की परीक्षाएं मई में 24, 25, 26, 27 और 28 मई को होनी है. जेईई मेन की परीक्षा भी एक 24 मई को है. ऐसे में मैथ और बायोलोजी लेकर पढ़ाई करने वाले छात्र एग्जाम में नहीं बैठ पाएंगे. इसी तरह सीबीएसई 12वीं के एग्जाम में कंप्यूटर साइंस का पेपर 29 मई को है और 28 मई को एक और जेईई परीक्षा है.

पटना समेत बिहार के 14 जिलों में शिविर लगाकर होगी जांच से कैंसर मरीजों की पहचान

ऐसे में अगर किसी को जेईई मेन के लिए दूसरे शहर में सेंटर मिलता है तो वो अगले दिन वापस आने में किसी वजह से देरी हो गई जो एग्जाम छूट सकता है. जेईई मेन और सीबीएसई 12 के दो पेपरों में टकराव होने से छात्र चिंतिंत हैं. अगर डेट नहीं बदली गई तो कई छात्रों को जेईई मेन का एग्जाम छोड़ना पड़ सकता है. इसी वजह से छात्र जेईई मेन की या सीबीएसई 12 की डेट शीट में थोड़ा बदलाव करने की मांग कर रहे हैं.

तीन दोस्तों ने स्कूल के बाहर से किया छात्र को अगवा, तलाश में जुटे परिजन और पुलिस

आपको बता दें कि एनटीए 2021 में पहली बार जेईई मेन चार बार आयोजित कर रहा है. जेईई मेन की परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में होगी. छात्रों एक से ज्यादा बार भी परीक्षा में बैठ सकते हैं. वहीं सीबीएसई 12 की परीक्षा 4 मई से 11 जून तक चलेंगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें