पटना में जीविका दीदी की बढ़ी जिम्मेदारी, 111 तालाबों में करेंगी मछली पालन

Smart News Team, Last updated: Wed, 16th Feb 2022, 11:48 AM IST
अब तालाबों में मछली पालन करने की जिम्मेदारी भी जीविका दीदी को ही निभानी पड़ेगी, जिसमें मत्स्य विभाग का हस्तक्षेप नहीं है. 
File Photo 

पटना: जिले में जीविका दीदी की जिम्मेदारी अब और बढ़ने वाली है. अब तालाबों में मछली पालन करने की जिम्मेदारी भी जीविका दीदी को ही निभानी पड़ेगी, जिसमें मत्स्य विभाग का हस्तक्षेप नहीं है. सभी जिलों में ऐसे तालाबों को चिन्हित करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इसके लिए एक से लेकर पांच एकड़ तक 111 तालाब चिह्नित किए गए हैं.

प्रदेश के गांवों में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ऐसी योजना का निर्माण किया गया है. इससे मत्स्य पालन जैसी गतिविधियों को मिलेगा. साथ ही ग्रामीण महिलाओं को जीविकोपार्जन के अन्य अवसर भी मिलेंगे. 

पटना के सभी जिलों में ऐसे तालाबों का चयन किया जाएगा. प्रदेश में 1028 छोटे और बड़े तालाबों की संख्या है. इसमें एक एकड़ से अधिक तालाब की संख्या चार सौ से अधिक है बताया जा रहा है.

मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इस विषय पर अधिकारियों के साथ बैठक की और अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को तीन दिनों के अंदर तालाबों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देना होगा.

नि:शुल्क होगा आवंटन

इस योजना के अनुसार पांच सालों के लिए तालाबों की कार्य के लिए नि:शुल्क आवंटन किया जाएगा, जिसमें जीविका समूह को तालाब का रखरखाव व प्रबंधन करना होगा. उक्त कार्य के निष्पादन के लिए जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति गठित है जिसमें अपर समाहर्ता राजस्व उपाध्यक्ष हैं तथा 5 अधिकारी, समिति के सदस्य के रूप में नामित है.

'खेलो बिहार, पुलिस के साथ 2022' में खेलेंगे पुलिस वाले और आमलोग, 22 फरवरी से शुरू

इनमें जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर इकाई, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला वन अधिकारी हैं तथा जिला परियोजना प्रबंधक जीविका सदस्य सचिव हैं.

जीविका समूह को भी होगा फायदा

जिन तालाबों में मत्य पालन नहीं किया जा रहा है उन्हें जीविका दीदियों के बने समूह को सौंपा जाएगा. सभी जिलों में ऐसे समूह संबंधित जिलों के डीएम की देखरेख में संचालित किए जाएंगे. मछली पालन से प्राप्त राशि से तालाब का समय-समय पर जीर्णोद्धार एवं अन्य कार्य भी कराया जाएगा. जीविका समूह को भी इसका फायदा मिलेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें